जीएसटी लागू होने के बाद चीजें हुई सस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीएसटी लागू होने के बाद चीजें हुई सस्ती

NULL

जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) व्यस्था पूरे देश में शुक्रवार रात से लागू हो गया है। जीएसटी का असर पूरे देश के आम आदमी से लेकर बड़े बिजनेसमैन की जेबों पर होगा। जीएसटी कांउसिल ने 1211 आइम्स के साथ ही 500 से ज्यादा चीजों पर टैक्स की दरें तय कर दी हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन सी चीजें हैं जो अब आपको सस्ती मिलेंगी।

15

source

चलिए जानते हैं कौन-कौन सी हैं चीजें जो जीएसटी लगने के बाद से सस्ती हो गई हैं।

1) खाने-पीने की चीजें

16source

खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगने से यह सब सस्ती हो गई हैं। मिल्क पाउडर, दही, बटर मिल्क, अनब्रैंडेड नैचुरल हनी, डेयरी स्प्रैड, चीज, मसाले, टी, गेहूं, चावल, ग्राउंडनट ऑयल, पाल ऑयल, सनफ्लोवर ऑयल, कोकोनट ऑयल, मस्टर्ड ऑयल, चीनी, जागरी, पास्ता, स्पेगेटी, माक्रोनी, नूडल्स, फल, सब्जी, आचार, मुरब्बा, चटनी, कैचअप, सोसेज, टॉपिंग एंड स्प्रैड, इंस्टेंट फूड मिक्स, मिनरल वॉटर, बिस्कुट।

2) रोजमर्रा की चीजें

17source

नहाने का साबुन, हेयर ऑयल, डिटरजेंट पाउडर, साबुन, टिशू पेपर, नैपकिन, मैच स्टिक, कैंडल्स, कोल, केरोसीन, एलपीजी डोमेस्टिक, चम्मच, फोर्क, कर्छी, फिश नाइफ, अगरब्बती, मंजन, टूथ पाउडर, काजल, एलपीजी स्टोव।

3) स्टेशनरी प्रोडक्ट्स

18

source

नोटबुक, पैन, सभी तरह के पेपेर, ग्राफ पेपर, एक्सरसाज बुक्स, पिक्चर, ड्रॉइंग, कल्रिंग बुक्स, पार्चेमेंट पेपर, कार्बन पेपर, प्रिंटर्स।

4) हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स

19source

इंसुलिन, मेडिकल इस्तेमाल के लिए फिल्म, डाएग्नोस्टिक किट, चश्मे के गिलास, डायबिटीज-कैंसर के लिए दवाएं।

5) कपड़े

20

source

सिल्क, वूलन फैब्रिक, खादी यार्न, गांधी टोपी, 500 से कम के जूते चप्पल, 1000 रुपये तक के कपड़े।

6) अन्य

21source

15 एचपी तक डीजल इंजन के वाहन, ट्रैक्टर रीयर टायर्स और ट्यूब, वजन मापने की मशीन, यूपीएस, इलेक्ट्रिक ट्रंास्फॉर्मर्स, हेल्मेट, पटाखे, वाइक्स, 100 रुपये से कम की फिल्म की टिकट, पंतग, लग्जरी गाडिय़ां, मोटरसाइकल, इकोनॉमी क्लास की हवाई टिकट, 7500 रुपये कम की होटल का बिल, सीमेंट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।