वो कहते है न की अगर आपके पास टैलेंट हो तो उम्र कभी भी आड़े नहीं आता हैं, और अब तो इस बात का उदाहरण भी मिलता हुआ दिखाई दे रहा हैं। दरअसल बॉलीवुड गलियारों में इस वक़्त लक्मे फैशन वीक की धूम देखने को मिल रही हैं। लेकिन इस फैशन वीक में एक अदाकारा ने अपनी खूबसूरती से पूरी महफ़िल लूट ली हैं। जिन्होंने 71 साल की उम्र में भी अपने रैंप वॉक से हर किसी को दीवाना बना दिया हैं।
दरअसल ये अदाकारा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस जीनत अमान हैं। जीनत अमान ने 71 साल की उम्र में लैक्मे फैशन वीक में रैम्प वॉक किया। उन्होंने इवेंट में अपने लुक से सारी लाइमलाइट लूट ली। जीनत अमान इवेंट में फैशन डिजाइनर शाहीन मन्नान के लिए रैम्प वॉक करती नजर आईं। जब उन्होंने रैम्प पर एंट्री मारी तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं। लैक्मे फैशन वीक से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जीनत अमान रैम्प वॉक करती दिख रही हैं।
लैक्मे फैशन वीक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जीनत अमान का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह रेड एंड ब्लैक ब्लेजर पहने हुए नजर आ रही हैं। ब्लेजर को ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया गया है। इसके साथ जीनत अमान ने ब्लैक सनग्लासेस पहनकर रैम्प वॉक किया और अपने ग्रे हेयर को फ्लॉन्ट किया।
वही अब एक्ट्रेस के इस धमाकेदार रैंप वॉक पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है की- लीजेंड, तो वही एक यूजर ने लिखा है की- निश्चित रूप से ये एक प्रेरणा ही है…… दिल की गहराइयों से ढेर सारा प्यार, साथ ही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की- इसे कहते है शो टॉपर।
वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर फैंस लगातर एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे की कुछ दिनों पहले ही जीनत अमान इंस्टाग्राम जॉइन किया है, जहां पर वह अपनी फिल्मी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं।