Lakme Fashion Week में Zeenat Aman ने लूट ली महफ़िल, रैम्प वॉक पर जमकर बिखेरे जलवे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lakme Fashion Week में Zeenat Aman ने लूट ली महफ़िल, रैम्प वॉक पर जमकर बिखेरे जलवे

वो कहते है न की अगर आपके पास टैलेंट हो तो उम्र कभी भी आड़े नहीं आता हैं,

वो कहते है न की अगर आपके पास टैलेंट हो तो उम्र कभी भी आड़े नहीं आता हैं, और अब तो इस बात का उदाहरण भी मिलता हुआ दिखाई दे रहा हैं। दरअसल बॉलीवुड गलियारों में इस वक़्त लक्मे फैशन वीक की धूम देखने को मिल रही हैं। लेकिन इस फैशन वीक में एक अदाकारा ने अपनी खूबसूरती से पूरी महफ़िल लूट ली हैं। जिन्होंने 71 साल की उम्र में भी अपने रैंप वॉक से हर किसी को दीवाना बना दिया हैं। 
1678606804 331127974 1294174521147490 125487083543842104 n (1)
दरअसल ये अदाकारा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस जीनत अमान हैं। जीनत अमान ने 71 साल की उम्र में लैक्मे फैशन वीक में रैम्प वॉक किया। उन्होंने इवेंट में अपने लुक से सारी लाइमलाइट लूट ली। जीनत अमान इवेंट में फैशन डिजाइनर शाहीन मन्नान के लिए रैम्प वॉक करती नजर आईं। जब उन्होंने रैम्प पर एंट्री मारी तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं। लैक्मे फैशन वीक से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जीनत अमान रैम्प वॉक करती दिख रही हैं। 

लैक्मे फैशन वीक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जीनत अमान का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह रेड एंड ब्लैक ब्लेजर पहने हुए नजर आ रही हैं। ब्लेजर को ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया गया है। इसके साथ जीनत अमान ने ब्लैक सनग्लासेस पहनकर रैम्प वॉक किया और अपने ग्रे हेयर को फ्लॉन्ट किया। 
1678606838 333902409 3309640279310956 1201047413356435616 n
1678606847 capture 1
1678606853 capture 3
1678606858 capture
1678606864 ve
वही अब एक्ट्रेस के इस धमाकेदार रैंप वॉक पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है की- लीजेंड, तो वही एक यूजर ने लिखा है की- निश्चित रूप से ये एक प्रेरणा ही है…… दिल की गहराइयों से ढेर सारा प्यार, साथ ही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की- इसे कहते है शो टॉपर। 
1678606875 327989766 201990352502475 2011612064177748099 n
वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर फैंस लगातर एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे की कुछ दिनों पहले ही जीनत अमान इंस्टाग्राम जॉइन किया है, जहां पर वह अपनी फिल्मी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।