धारावाहिक की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाला टीवी चैनल ‘ज़ी टीवी’ जल्द ही एक नया फिक्शनल शो लेकर आने वाला हैं। दरअसल यह धारावाहिक कोई और नहीं बल्कि ‘प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति’ हैं। जितना दमदार इस सीरियल का नाम है उतना ही दमदार इस सीरियल के स्टार कास्ट भी हैं। बता दे की पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी इस नए फिक्शनल शो के साथ कमबैक कर रहे हैं। वही इस सीरियल में अर्जुन के साथ एक्ट्रेस निक्की शर्मा नजर आएंगी।
इस सीरियल में अर्जुन बिजलानी जहां शिव का किरदार निभा रहे है तो वही निक्की शर्मा इस सीरियल में शक्ति का किरदार निभाते दिखाई देंगी। इस सीरियल की शूटिंग शिव की पावन नगरी बनारस में की गयी हैं। जहां हाल ही में सीरियल के प्रोमो रिलीज होने पर शो के स्टार कास्ट अर्जुन बिजलानी और निक्की शर्मा ने पंजाब केसरी से ख़ास बात-चित की। जहां इस दौरान दोनों ही स्टारकास्ट ने सीरियल से जुड़ी कुछ मुख्य बातें भी बताई।
दरअसल इस ख़ास बात-चित में अर्जुन बिजलानी ने अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए बताया की वो पहली बार इस तरह का रोल निभाएंगे। यह वास्तव में एक दिलचस्प कहानी है, अनोखी है।” और ट्विस्ट से भरपूर जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा।
जिसको लेकर वो थोड़े नर्वस भी हैं। इस सीरियल में अर्जुन सीरियस इंसान का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही अर्जुन ने बनारस में हुए शूटिंग का भी एक्सपीरियंस साझा किया। जहां अर्जुन ने बताया की शिव की भूमी में शूट करना एक अलग ही भाव है,अलग ही ऊर्जा प्रदान करता हैं। साथ ही इस पावन जगह की हर छोट से छोटी चीज आपका मन मोह लेगा।
इसके साथ ही निक्की शर्मा ने भी इस दौरान अपना एक्सपीरियंस साझा किया जहां एक्ट्रेस ने बताया की वो बचपन से ही बहुत बड़ी शिव भक्त हैं, और जब उन्हें ये रोल ऑफर किया गया तब उनके लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था। साथ ही निक्की ने अर्जुन बिजलानी के साथ भी काम करने का अपना एक्सपीरियंस बताया जहां निक्की यह कहते दिखी की अर्जुन बहुत ही मजाकियां इंसान है और वो सेट पर हर वक़्त मजाक के मूड में ही रहते हैं। उनके साथ काम करना बहुत ही मजेदार एक्सपीरियंस हैं।
कथित तौर पर, प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति प्यार का पहला नाम राधा मोहन का स्पिनऑफ़ है, जिसमें शब्बीर अहलूवालिया और निहारिका रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो को ज़ी टीवी पर 3 जुलाई से शाम 7:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। ऐसे में अब ये जानना दिलचस्प होने वाला है की क्या “शिव के टूटे हुए टुकड़ो को समेटकर, क्या शक्ति कर पाएगी उसे पूरा? जानने के लिए देखें एक नई कहानी #प्यार का पहला अध्ययन शिव शक्ति, 3 जुलाई से, रात 7:30 बजे, सिर्फ ‘ज़ी टीवी’