पति Aditya Pancholi के अफेयर पर Zarina Wahab का बड़ा खुलासा, कहा- कंगना अक्सर घर आती थी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति Aditya Pancholi के अफेयर पर Zarina Wahab का बड़ा खुलासा, कहा- कंगना अक्सर घर आती थी

पति के अफेयर पर Zarina Wahab का बयान, कंगना के साथ रिश्ते की सच्चाई

एक्ट्रेस जरीना बहाव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बेटे सूरज की लव लाइफ से लेकर पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में बात की, जरीना ने आदित्य और कंगना के अफेयर पर भी रिएक्ट किया। एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा ही कंगना के साथ अच्छी रही थीं।उन्होंने ये भी बताया कि कंगना अक्सर उनके घर आती थीं।

जरीना ने लहरें से बातचीत में कहा- कंगना अक्सर मेरे घर आती थी। आदित्य भी उनके साथ अच्छे से पेश आते थे। वो भी अच्छे से पेश आती थीं. मुझे नहीं पता कहां क्या गलत हुआ। मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैंने वो देखा था जो वो नहीं देख पाए थे और आखिर में वो ही हुआ

kanganaranaut17327850872511732785087633

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि आदित्य पर अब्यूजिव होने के आरोप लगे थे क्या आपने भी कभी ये फील किया. तो इस पर उन्होंने सीधे तौर पर इंकार किया। जरीना ने कहा- वो कभी भी अब्यूजिव पति नहीं रहे। वो बहुत स्वीटहार्ट हैं. उल्टा में मार दूं उसे, लेकिन वो बहुत स्वीट हैं। उनकी गर्लफ्रेंड ने उन पर अब्यूजिव होने के आरोप लगाए थे क्योंकि उन्हें वो नहीं मिला जो उन्हें चाहिए था।

आदित्य पंचोली के अफेयर्स के बारे में बात करते हुए जरीना ने कहा- मैंने बस ये देखा कि वो घर आकर मेरे साथ कैसे थे। आदित्य अमेजिंग फादर हैं।

IndiaTv2827af jiah sooraj

बता दें कि जरीना ने सूरज के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा कि जब सूरज जिया के साथ रिलेशनशिप में थे तो उससे पहले भी जिया ने 3-4 बार सुसाइड की कोशिश की थी, लेकिन जब सूरज की टर्न आई तो ऐसा हो गया। बता दें कि जिया को 2 जून 2013 को मुंबई में उनके घर में मृत पाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।