आखिर क्यों B ग्रेड फिल्मों में काम करने पर मजबूर हुई दबंग खान की ये एक्ट्रेस! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों B ग्रेड फिल्मों में काम करने पर मजबूर हुई दबंग खान की ये एक्ट्रेस!

NULL

सलमान खान ने बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों को पहचान दिलाई है जिनमे से कुछ तो कामयाब हो गयी पर कुछ अभिनेत्रियाँ फिल्म इंडस्ट्री में खास कमाल नहीं दिखा पायी। सलमान पहले सिर्फ अभिनेता थे पर आज की तारीख में ये अभिनेता , गायक और तो और प्रोडूसर तक बन गए है। इनकी फिल्म आने से पहले हाउस फुल हो जाते है पर जरूरी नहीं की इनके द्वारा लायी गयी हर अभिनेत्री भी बॉलीवुड में टॉप पर आ जाये।

1 780इन्ही अभिनेत्रियों में से एक है जरीन खान। इन्होने सलमान खान के साथ फिल्म वीर से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। ये फिल्म बड़े परदे पर ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी पर जरीन के लिए कहा गया की ये बॉलीवुड में काफी नाम कमाएंगी। लेकिन सबकी तरह जरीन की बॉलीवुड में कामयाब होने की आस जल्द ही टूट गयी और इन्हें काम तक मिलना बंद हो गया था।

2 477लेकिन पहली फिल्म के बाद उनको फिल्म पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। उनके मोटापे की वजह से उनको फ़िल्में मिलना कम हो गई थी। क्योंकि फिल्मों में एक्ट्रेस को उनके शारीरिक मापदंड के अनुसार चुना जाता है।

3 433जरीन का कहना था कि भले ही बॉलीवुड में उनका ड्रीम डेब्यू हुआ था पर बाद में उन्हें बॉलीवुड में काफी भेदभाव झेलना पड़ा। पहली फिल्म में थोडा भी एक्सपोज़र ना करने वाली जरीन खान इन दिनों जो फ़िल्में कर रही है उनमे हॉट सीन्स की भरमार होती है और यहाँ तक की बड़ी अभिनेत्रियाँ इन फिल्मों नको करने की सोच भी नहीं सकती।

4 387फिलहाल जरीन खान बॉलीवुड में महज़ सेक्स सिम्बल बन कर रह गयी है और उनके खाते में अंग प्रदर्शन से भरपूर फ़िल्में ही है जो बड़ी हिट भी नहीं हो पायी है।

5 324सीधे शब्दों में कहा जाए तो ये अभिनेत्री अब बी ग्रेड फ़िल्में करने पर मजबूर है। जरीन का कहना है “मेरे वजन को लेकर जब मेरी आलोचना की जाती थी, तो मैंने डिप्रेशन में जाने की बजाय खुद को संभाला. क्योंकि मेरे ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। उम्मीद है जरीन को एक बार फिर कामयाबी का स्वाद चखने का मौका मिलेगा पर कब ये तो समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।