फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रीमियर में शामिल होने पर बुरी तरफ ट्रोल हुई ज़ायरा वसीम, लोगों ने कहा ड्रामेबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रीमियर में शामिल होने पर बुरी तरफ ट्रोल हुई ज़ायरा वसीम, लोगों ने कहा ड्रामेबाज

यूजर्स ने दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। आपको बता दें 18

दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय करने के बाद, ज़ायरा वसीम ने अचानक बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर सभी को हैरानी में डाल दिया था। एक्ट्रेस का कहना था कि अभिनय उनके धर्म में हस्तक्षेप करता है और उसी के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ता है।
1567934332 69299442 2338524369588385 1108295302333656488 n
हाल ही में, ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे वो फिल्म द स्काई इज पिंक की स्टार कास्ट के साथ नजर आ रही है। प्रियंका और उनकी फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रीमियर के लिए टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो रहे है।

इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स ने दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम को बुरी तरह ट्रोल  करना शुरू कर दिया। आपको बता दें 18 वर्षीय अभिनेत्री ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपने एक्टिंग करियर की निंदा की थी और कहा था की वो अब फिल्मों में एक्टिंग नहीं करेंगी।
1567934384 88
साथ ही ज़ायरा ने खुद को प्रियंका चोपड़ा प्रोडक्शन फिल्म के प्रमोशन से भी बाहर कर दिया था, फिर भी उन्हें  फिल्म के प्रीमियर पर देखा गया और तस्वीर सामने आने के बाद तो ज़ायरा को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया गया है।
1567934391 889
सोशल मीडिया यूजर्स ने ज़ायरा वसीम को ड्रामेबाज और पुलिसत्य के कुछ भी बोलने – करने वाली लड़की तक बता दिया । एक यूजर ने लिखा की जब इन्होने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था तो अब ये फिल्म के प्रमोशन पर क्या कर रही है। कई यूजर्स ने ज़ायरा वसीम को नौटंकीबाज भी बता दिया .
1567934397 hn
बहुत से यूजर्स का मानना है कि ज़ायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने कि बात सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए की थी जबकि वो अब भी फिल्मों में काम कर रही है । कई यूजर्स ने कहा की लाइम लाइट में रहने के लिए ज़ायरा वसीम ऐसे घटिया हथकंडे अपनाती है।
अब देखिये ज़ायरा वसीम के लिए यूजर्स का रिएक्शन :

1.

1567934215 1

2.

1567934223 2

3.

1567934229 3

4.

1567934242 4

5.

1567934247 5

6.

1567934254 6

7.

1567934259 7

8.

1567934266 8

9.

1567934272 9

10.

1567934279 10


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।