जहीर इकबाल ने खुलेआम कहा आई लव यू, सोनाक्षी सिन्हा ने भी दिया जवाब, क्या कंफर्म हुआ रिलेशनशिप? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहीर इकबाल ने खुलेआम कहा आई लव यू, सोनाक्षी सिन्हा ने भी दिया जवाब, क्या कंफर्म हुआ रिलेशनशिप?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की लव लाइफ पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। इन दिनों

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की लव लाइफ पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में ऐसी खबरे उड़ने लगी थी कि सोनाक्षी ने सगाई कर ली है। हालांकि वो खबर बाद में गलत साबित हो गई लेकिन फिर भी उनकी लव लाइफ लेकर आये दिन कोई न कोई खबर आ ही जाती है। आपको बता दे, इन दिनों सोनाक्षी का नाम एक्टर जहीर इकबाल संग जोड़ा जा रहा है। 
1654579228 280218370 415363067091117 7984420800354424320 n
काफी दिनों से ऐसे चर्चे है कि दबंग गर्ल एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही है। हालांकि दोनों की ओर से बार-बार यही बात कही जाती है कि इनके बीच सिर्फ और सिर्फ दोस्ती का ही रिश्ता है। सोशल मीडिया पर दोनों खुलकर एक-दूसरे की तारीफ करते रहते हैं लेकिन आज तक इनमें से किसी ने भी यह इशारा नहीं दिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खैर कहते हैं कि ना कि इश्क छिपाए नहीं छिपता है। ठीक वैसा ही इनके साथ हुआ है। 
1654579184 194504218 498296311498602 4563473549945404748 n
अब एक्ट्रेस के मिस्ट्री ब्वॉय जहीर इकबाल ने अपने प्यार का इजहार करते हुए एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है। दरअसल 2 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। मगर अब जहीर इकबाल ने अपनी लेडी लव को बिलेडेट बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट कर अपने प्यार का इजहार किया है। साथ ही उन्होंने एक फनी वीडियो भी शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए जहीर इकबाल ने पूरी दुनिया के सामने कह डाला है कि वह सोनाक्षी सिन्हा से प्यार करते हैं। 

जहीर ने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी सिन्हा के वीडियो शेयर किये जिसमे एक्ट्रेस एक फ्लाइट में स्नैक्स का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। वीडियो में सोनाक्षी के साथ जहीर इकबाल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए जहीर इकबाल ने कैप्शन दिया है, ‘जन्मदिन मुबारक हो सोन्ज…शुक्रिया मुझे ना मारने के लिए। आई लव यू..आपको ढेर सारा खाना, फ्लाइट्स, प्यार और खुशियां यूं ही मिलती रहें।’ आपको बता दे इस वीडियो में ये दोनों बेहद ही खुश नज़र आ रहे है। 

1654579171 195026822 1190326281409373 2885318779931956513 n
वही जहीर के पोस्ट पर सोना ने रिप्लाई भी किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘थैंक्यू, लव यू, अब मेह तुम्हे मारने आ रही हूं।’ बता दे जहीर इकबाल ने इससे पहले एक इंटरव्यू में अपने और सोनाक्षी सिन्हा के रिश्ते पर खुलकर बात की थी। जहीर इकबाल ने कहा था, ‘ये खबरें कब से चली आ रही हैं। इस अफवाहों को अब इतना वक्त हो गया है कि अब मुझे जरा सी भी परवाह नहीं है।’ वहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने इस मामले में अभी तक चुप्पी साधी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।