सबके सामने रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर की इस हरकत से निकल पड़ी सोनाक्षी की चीख, हुमा कुरैशी भी रह गई दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सबके सामने रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर की इस हरकत से निकल पड़ी सोनाक्षी की चीख, हुमा कुरैशी भी रह गई दंग

सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी और रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस
सोनाक्षी सिन्हा और उनके
रूमर्ड लॉन्ग टर्म
बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। वैसे तो सोनाक्षी बी-टाउन
की दबंग गर्ल के नाम से जानी जाती है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लगता है कि
सोनाक्षी को उनके फैंस भी अब दबंग गर्ल नहीं कहने वाले हैं।  

Huma Qureshi and Sonakshi Sinha exudes charm in bossy bright ensembles

इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी दोनों अपनी फिल्म डबल एक्सएल को लेकर
सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा नोटबुक
फेम एक्टर जहीर इकबाल भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह तीनों बड़े जोर-शोर से अपनी
फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं तीनों साथ में काफी मस्ती भी कर रहे है जिसकी
झलक आए दिन इंटरनेट पर देखने को मिल रही है।

1666251825 308371713 419494860294578 3677617497339309033 n

इसी बीच जहीर इकबाल ने  इंस्टाग्राम पर
एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रुमर्ड गर्लफ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा और हुमा
कुरैशी पर प्रैंक करते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहीर एंट्री गेट
के पीछे छुपकर सोनाक्षी और हुमा के आने का इंतजार करते हैं। वहीं सोना और हुमा
दोनों ही इस बाक से बेखबर बातें करते हुए आती हैं।

जैसे ही दोनों एंट्री करती है वैसे ही एक्टर उन दोनों को डराते हुए जोर से भा-भा
कर देते है जिससे हुमा और सोना दोनों ही डर जाती हैं। सोनाक्षी की तो डर के मारे
चीख ही निकल जाती है जिसके बाद सोना और हुमा मिलकर जहीर को मारने लगती हैं।
हालांकि दोनों का रिएक्शन देख जहीर के चेहरे पर प्रैंक सक्सेफुल होने की खुशी साफ नजर
आ रही है।

1666252367 whatsapp image 2022 10 20 at 13.15.07

इस प्रैंक वीडियो को शेयर करते हुए जहीर ने कैप्शन में लिखा, देवियो और सज्जनो, पॉपुलर डिमांड पर
मैं एक बार फिर आपके सामने
भाआ तकनीकपेश करता हूं। जहीर की इस
पोस्ट पर फैंस के साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने
कॉमेंट कर लिखा,
मेस। वहीं हुमा कुरैशी ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, बदला। ऐसे ही कई और
सेलेब्स ने भी वीडियो पर मजेदार कॉमेंट किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।