Yuzvendra-Dhanashree: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र संग तस्वीरों से भरा है धनश्री का इंस्टाग्राम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yuzvendra-Dhanashree: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र संग तस्वीरों से भरा है धनश्री का इंस्टाग्राम

132314943 420450822654513 7710417834996129409 n

युजवेंद्र चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, लेकिन धनश्री के इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल संग सारी तस्वीरें मौजूद हैं

31267527511035847771840311072411022816043869n

धनश्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी और युजवेंद्र चहल की तस्वीरों से खचाखच भरा हुआ है, तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने अपनी और चहल की साथ में ली गई हुई किसी फोटो को इंस्टा से डिलीट नहीं किया है

132441915 401060001345964 7258553255481959615 n

धनश्री के इंस्टाग्राम पर उनके और चहल की शादी की तमाम तस्वीरें मौजूद हैं, इसके अलावा कपल के साथ बिताए खूबसूरत पलों की फोटोज भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भरी हुई हैं

1189709253055571940815968327363956514170872n

शादी के सभी फंक्शन के अलावा धनश्री के इंस्टाग्राम पर उनके रोका सेरेमनी की भी फोटोज हैं, इस फोटो में चहल अपनी लेडी लव के साथ पोज देते दिख रहे हैं

4501032909743640408363432814241160294534674n

चहल और धनश्री की इन फोटोज में कपल का एक-दूसरे के लिए प्यार दिखाई देता है, ऐसा लगता है धनश्री ने चहल संग बिताए लम्हों को कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है

1220826353481704964542713203109186004487901n

इस फोटो में कपल एक-दूसरे को प्यार से देखता नजर आ रहा है, ये तस्वीरें उनके किसी वेकेशन की लग रही हैं

1501779421932229692602679156929132007227617n

ये फोटो धनश्री ने प्यार के दिन यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर शेयर की थी, देसी लुक में जहां धनश्री काफी प्यारी दिख रही हैं तो वहीं सूट-बूट में चहल भी जच रहे हैं

45250361311573304820162436377192585040464007n

धनश्री ने करवाचौथ पर भी युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, फोटो में डांसर पति के साथ मुस्कुराते हुए व्रत खोलती दिख रही हैं

3970271656349372052334827379497437103825911nRasha Thadani Stunning Looks: 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।