Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce: तलाक के बाद धनश्री को इतनी मोटी रकम देंगे युजवेंद्र चहल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce: तलाक के बाद धनश्री को इतनी मोटी रकम देंगे युजवेंद्र चहल

45250361311573304820162436377192585040464007n

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा शादी के चार साल बाद अलग हो गए हैं, आज युजवेंद्र और धनश्री को तलाक का सर्टिफिकेट कोर्ट से मिल जाएगा

45223720010326609282217158626058131261381356n

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए थे, अब ये कपल अलग हो गया है

31267527511035847771840311072411022816043869n

युजवेंद्र चहल और धनश्री को आज कोर्ट से तलाक का सर्टिफिकेट मिल जाएगा, इसी बीच एलिमनी को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं

3620599773112734312481753369933431455738053n

रिपोर्ट्स के मुताबिक धनश्री को 60 करोड़ रुपये एलिमनी मिलने वाली है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है

45079832810102493338942846726545329877938788n

अगर युजवेंद्र के धनश्री को 60 करोड़ एलिमनी देने की अफवाह कंफर्म होती है तो ये क्रिकेटर को बहुत भारी पड़ने वाली है

3211657912008063624379174274667714746689178n

रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र की नेटवर्थ 45 करोड़ रुपये है, ऐसे में अगर 60 करोड़ देना पड़ा तो क्रिकेटर की जिंदगीभर की कमाई खत्म हो जाएगी

4498536729934291354036006223265531918486168n

तलाक के बाद युजवेंद्र और धनश्री दोनों ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दोनों दुख से खुश होने की बात करते नजर आ रहे हैं

3442346997890727990893628870458658927302137n

युजवेंद्र ने अपने पोस्ट में लिखा- मेरे साथ होने के लिए थैंक्यू भगवान, वहीं धनश्री ने लिखा- स्ट्रेस से सौभाग्यशाली होने तक, ये कितना अच्छा है कि भगवान कैसे आपकी चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं?

2799512553327365956298443669337211815781689nकंगना रनौत से लें ट्रेडिशनल वियर के लिए नेकलेस आइडियाज, हर कोई आपके नेकलेस की करेगा तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।