Biggboss 18 में Yuzvendra Chahal और Shreyas Iyer की एंट्री, सलमान ने कहा - 'आप हैं कैप्टन' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Biggboss 18 में Yuzvendra Chahal और Shreyas Iyer की एंट्री, सलमान ने कहा – ‘आप हैं कैप्टन’

बिगबॉस 18 में क्रिकेट का तड़का, चहल और अय्यर बने कैप्टन

बिग बॉस 18 में वीकेंड के वार का एपीसोड खास रहा क्योंकि इस बार पंजाब किंग्स के तीन बड़े नाम युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह आए। इन लोगों के साथ सलमान खान ने खूब मस्ती भी की और एक बड़ा ऐलान भी कर दिया। घरवालों को भी खूब क्रिकेट खेलते देखा गया।

सलमान ने मस्ती मस्ती में एक टास्क भी दिया। सवाल का जवाब ने देने पाने पर कंटेस्टेंट को ट्रेडमिल पर दौड़ना भी पड़ा, तो चलिए जानते हैं कि इस बार के बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार एपीसोड में क्या-क्या खास रहा।

इस बीच सलमान खान ने पंजाब किंग्स की ओर से एक बड़ा ऐलान भी किया, उन्होंने श्रेयस अय्यर को जर्सी देते हुए बताया कि उन्हें टीम का कैप्टन चुना गया है। भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को आधिकारिक तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पंजाब किंग्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। अय्यर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई थी। इसके साथ ही अय्यर फ्रेंचाइजी के कप्तान की भूमिका निभाने वाले 17वें खिलाड़ी बन गए हैं। यह घोषणा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में की गई, जहां अय्यर टीम के साथी युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह के साथ अतिथि के रूप में शामिल हुए।

BB1rgkQh

सबसे खास रही युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर की एंट्री

इस शो में हंसी मजाक और सवाल-जवाब के बीच स्टेज पर श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह की एंट्री होती है। तीनों ही प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। सलमान ने पहले तो तीनों से मजेदार सवाल पूछे जैसे सबसे ज्यादा पार्टी कौन करता है और कौन डांस करता है, युजवेंद्र, शशांक और श्रेयस अय्यर तीनों सलमान के साथ ढिंका चिका पर डांस करके डांस फ्लोर पर आग भी लगाते दिखे।

कब होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी रात 9 बजे से शुरू होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इस ट्रॉफी का हकदार कौन बनेगा, रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर जैसे कई नाम इसकी रेस में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।