टीवी की पॉपुलर जोड़ी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी को कई साल बीत चुके हैं। हालांकि, इनका रोमांस देखकर आज भी लोगों को यही लगता है जैसे अभी-अभी इनकी शादी हुई हो। ऐसे में अब इनसे जो भी मिलता है वो बस इस कपल से एक ही सवाल करता है जिसका जवाब अब इन दोनों ने पूरी दुनिया को दे दिया है। बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की बिग बॉस में मुलाकात हुई फिर इन्हे प्यार हुआ और फिर दोनों ने ग्रैंड वेडिंग की थी।
वहीं, प्रिंस और युविका की शादी को अब लगभग 5 साल हो गए हैं। ऐसे में कई बार युविका के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई, लेकिन हर बार ये सिर्फ अफवाह निकली। मगर अब युविका ने अपनी प्रेग्नेंसी और बेबी प्लानिंग पर खुलकर बात की है। इसके अलावा उन्होंने प्रिंस के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की।
दरअसल, युविका से हाल ही में पूछा गया कि क्या उनपर बच्चे को लेकर कोई प्रैशर है, तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “शादी से पहले लोग कहते हैं शादी कर लो। इसके बाद वे आएंगे और कहेंगे कि बच्चे कब कर रहे हो। लेकिन कोई ये नहीं पूछता कि डायमंड कब ले रहे हो। हमारी जबसे शादी हुई है तबसे हम बेबी प्लान कर रहे हैं, लेकिन ये सब भगवान के हाथ में है और हम भगवान के प्लान पर सवाल नहीं करते।
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2021 में युविका ने कहा था कि कोविड के दौरान बच्चे करना काफी डरावना है। वो बगोली थीं, “फिलहाल प्रेग्नेंट होना काफी डरावना है। मैं सरप्राइज होती हूं लोगों को देखकर कि वो प्रेग्नेंट हो रहे हैं। पता नहीं कैसे वो मैनेज करती हैं। ये बहुत ही डरावना है प्रेग्नेंट होना और फिर एक ही जगह रहना और घर से बाहर नहीं जाना। मैं उन लोगों को सैल्यूट करती हूं जो ऐसे समय में बेबी प्लान कर रहे हैं।”
वहीं, युविका से जब पूछा गया कि क्या वो कभी जलन महसूस करती हैं जब प्रिंस किसी और महिला के साथ काम करते हैं तो इस पर उन्होंने कहा, “प्रिंस और मैं एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और हमने एक-दूसरे को प्रॉपर स्पेस दिया है। वो जब भी बाहर काम करने जाते हैं तो मुझे कोई चिंता नहीं होती। मैंने प्रिंस से कहा है कि जब तक मैं सिक्योर हूं मुझे कोई टेंशन नहीं है।”