मम्मी-पापा बनने वाले हैं युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ? बच्चे को लेकर एक्टर ने दिया ये हिंट, Yuvika Chaudhary And Prince Narula Are Going To Become Parents? The Actor Gave This Hint Regarding The Child
Girl in a jacket

मम्मी-पापा बनने वाले हैं युविका चौधरी और प्रिंस नरूला? बच्चे को लेकर एक्टर ने दिया ये हिंट

‘बिग बॉस 9’ फेम युविका चौधरी और प्रिंस नरूला पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. एक बार फिर प्रिंस की दुल्हनिया युविका की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ रही हैं. हुआ ये कि प्रिंस और युविका ने ही ऐसा हिंट दिया है. जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. हालांकि अभी तक कपल ने इस तरह की कोई गुडन्यूज नहीं सुनाई है.

  • ‘बिग बॉस 9’ फेम युविका चौधरी और प्रिंस नरूला पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं
  • एक बार फिर प्रिंस की दुल्हनिया युविका की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ रही हैं
  • अभी तक कपल ने इस तरह की कोई गुडन्यूज नहीं सुनाई है

क्या युविका चौधरी सच में प्रेग्नेंट हैं?

युविका चौधरी की प्रेग्नेंसी के रूमर्स शुरू हुए भारती सिंह के शो के बाद से. दरअसल प्रिंस हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आए. जहां भारती ने ही प्रिंस से बच्चे को लेकर सवाल किया. कॉमेडियन ने कहा, ‘तुम्हारा गोला कब आने वाला है.’ इस सवाल पर तुरंत प्रिंस ने कहा, ‘बहुद जल्द.’

274296556 950999268876138 1274425355417775196 n

युविका चौधरी के वीडियो को देख कमेंट्स शुरू

अब खुद प्रिंस के मुंह से ये बात निकली है तो ऐसी चर्चा तो होनी ही थी. इसके बाद प्रिंस की वाइफ युविका का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देख फैंस कमेंट कर रहे हैं कि जल्द ही मां बनने वाली युविका को बहुत बहुत बधाई. वहीं एक फोटो भी है जहां युविका अपने पेट को कवर किए दिख रही हैं.

292296286 1089920998538935 7862431452423005537 n

बेबी प्लानिंग को लेकर प्रिंस नरूला

भारती सिंह के शो में बेबी प्लानिंग को लेकर प्रिंस ने कहा था कि उनका और युविका हमेशा से ही बच्चों से लगाव रहा है. मगर उनका मानना था कि मुंबई में जब उनका घर होगा तो वह ये जिम्मेदारी उठाएंगे. अब कुछ समय पहले ही दोनों ने घर खरीद भी लिया है. तो अब फैंस को लग रहा है कि दोनों जल्द ही गुडन्यूज सुना सकते हैं. हालांकि अभी तक दोनों के ऑफिशियल बयान का इंतजार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।