इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Yeh Rishta फेम Lataa Saberwal, कहा- 'कभी भी जा सकती है आवाज' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Yeh Rishta फेम Lataa Saberwal, कहा- ‘कभी भी जा सकती है आवाज’

टीवी के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं लता सभरवाल ने हाल ही

स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी एक्टिंग से हर घर-घर में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस लता सभरवाल अचानक खबरों में आ गई हैं। सीरियल में अक्षरा की मां के किरदार में लता को काफी पसंद किया गया था। आज भी लोग लता को अक्षरा की मां कहकर ही बुलाते हैं। इसी बीच, एक्ट्रेस से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को परेशान कर दिया है।
1679743415 335742476 772823823917038 576988887642299542 n
लता साल भर पहले टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं। पिछले साल एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को हैरान कर दिया था। वहीं, अब एक बार फिर लता की सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और उन्हें लोगों की प्रेयर्स की जरुरुत है।
1679743430 332087350 583759803378016 685048440431237405 n
दरअसल, लता सभरवाल ने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘प्लीज मेरे लिए प्रार्थना करें। मेरे गले के आस-पास गांठे बन गई हैं। इसकी वजह से मुझे बोलने में दिक्कत हो रही है। मैं अभी ENT (कान, नाक और गले का डॉक्टर) के पास से आई हूं। उन्होंने मुझे बताया कि मेरे गले में गांठ हो गई हैं, जिसे ठीक करने के लिए मुझे एक हफ्ता पूरी तरह रेस्ट करना होगा।
1679743443 336515215 158410637123402 6909258150110939059 n
अदाकारा ने आगे लिखा, ‘मुझे स्टेरॉइड्स दिए हैं, क्योंकि इसका यही एक मात्र इलाज है। ये काफी सीरियस इशू है, अगर मैंने ध्यान नहीं दिया तो मेरी आवाज हमेशा के लिए जा सकती है। मैं थोड़ा डरी हुई हूं।’ लता की इस पोस्ट ने उनके चाहने वालों की फिक्र बढ़ा दी है और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कॉमेंट कर उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना कर रहे हैं।
1679743455 329843100 188556803864364 3069125275504650133 n
वर्क फ्रंट की बात करें लता सभरवाल ने ना सिर्फ टीवी सीरियल्स बल्कि कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। शाहिद कपूर और अमृता राव की सुपरहिट फिल्म विवाह में भी लता ने एक्टर की भाभी का किरदार निभाया था। इससे अलग अदाकारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।