अनुशासन सिखाने वाले यूट्यूबर्स की दांस्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुशासन सिखाने वाले यूट्यूबर्स की दांस्ता

अनुशासन में रहकर सब कार्य करते हैं। हम बस यूथ को यही कहना चाहते हैं कि जो भी

हर इंसान में एक चाह होती है कि वह किसी भी तरह अपने देश, शहर और जिले का नाम रोशन करे। जी हां, ऐसा ही कुछ यूट्यूबर फरीदाबाद रॉकर्स के अनूप चहल, संजू वर्मा और संजय कुमार कर रहे हैं।

176

बतां दें कि वह यूट्यूब पर कॉमेडी और सामाजिक संदेशों पर वीडियो बनाते हैं। फरीदाबाद रॉकर्स के वर्तमान में यूट्यूब में साढ़े तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। अपनी जर्नी को साझा करने के लिए हाल ही में उन्होंने पंजाब केसरी की यूनिट जे. आर. मीडिया इंस्टीट्यूट में शिरकत की।

174

सफर काफी रहा चैलेंजिंग सच बताएं तो इस सफर में हमें बहुत कुछ फेस करना पड़ा। लोगों ने बहुत ताने भी दिए कि हम फालतू काम कर रहें हैं लेकिन हम लोगों ने हार नहीं मानी और उस दिन ठान लिया कि हमें लोगों को अपने काम के लिए जवाब देना है और आज हम देश में हो रही हर एक्टिविटी पर एक वीडियो बनाते है और देश को एक अच्छा संदेश देते हैं। यह करना हमें बेहद पसंद है।

177

डेडिकेशन के साथ करते हैं वर्क अनूप बताते हैं कि पेशे से मैं फिजिकल टीचर हूं और मुझे अनुशासन में रहना और अपने स्टूडेंट को अनुशासित रखना पसंद है। हमारी वीडियोज टीम वीडियो बनाते समय वर्क के लिए डेडिकेट रहती है और अनुशासन में रहकर सब कार्य करते हैं। हम बस यूथ को यही कहना चाहते हैं कि जो भी कार्य करें वह अपने डेडिकेशन के साथ करें तभी हम सफल हो सकते हैं। हमेशा आगे बढ़ने का सपना देखें और पैरेंट्स नाम रोशन करें।

175

रोशन करना है फरीदाबाद का नाम वह बताते हैं कि एक दिन हम लोग घूमने जा रहे थे, उसी समय हमने कार में सेल्फी वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड की और उस वीडियो को दर्शकों द्वारा बहुत अच्छा रिस्पांस मिला।

172

उसके बाद हमारे मन में वीडियोज बनाने का आइडिया आया, फिर वहीं से हमारा सबका वीडियोज बनाने का सफर शुरू हुआ। आज हर कोई हमारी वीडियो को पसंद कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।