यूट्यूबर गौरव तनेजा की 4 साल की बेटी कायरा को मौत के घाट उतारने की मिली धमकी, अब उठाया ये कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूट्यूबर गौरव तनेजा की 4 साल की बेटी कायरा को मौत के घाट उतारने की मिली धमकी, अब उठाया ये कदम

फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा अपने बर्थडे पर हुए कांड़ के बाद से सुर्खियों

फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा अपने बर्थडे पर हुए कांड़ के बाद से सुर्खियों में बने हुए है। उनके बर्थडे पर जो बवाल हुआ था उसके बाद पूरी दुनिया उनपर हस्ती नज़र आई थी। लेकिन यूट्यूबर और उनके परिवार के लिए वो सबसे मुश्किल समय था। अपने ख़ास दिन पर अरेस्ट हो जाना कोई आम बात नहीं है। ऐसे में गौरव के अरेस्ट की खबर वायरल हो जाने पर उनके पैरो तले ज़मीन खिसक गयी थी। 
1659076751 k
लेकिन अब उनके साथ एक और चौंकाने वाला या यूँ कहे डरावना किस्सा हुआ है। अब उनकी चार साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई है। कितने शर्म की बात है कि 4 साल की एक मासूम बच्ची को कोई मारना चाहता है। वो बच्ची जिसने अभी दुनिया देखी नहीं, दुनियादारी समझी नहीं, दुश्मनी क्या होती है ये उसे अभी मालूम नहीं। लेकिन कोई है जो उसकी जान लेना चाहता है। 
1659076745 taneja.gaurav 257802073 854026111933405 26962734770551603 n
आपको बता दे, गौरव तनेजा की बेटी कायरा तनेजा जो रसभरी के नाम से भी मशहूर है कोई उसकी जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है। दरअसल गौरव की चार साल की बेटी को लेकर उनके पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है।

इसकी जानकारी यूट्यूबर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। गौरव तनेजा ने पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी को ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को टैग किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘हमारी चार साल की बेटी को लेकर धमकी भरा कॉल आया है, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।’

1659076768 article 2022514321422178141000
बता दे, ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी या उसके बच्चे को डेथ थ्रेट्स मिले हो। आजकल ऐसे केसेस काफी बढ़ते जा रहे है। कभी सलमान खान तो कभी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ सभी सेलिब्रिटीज को इन दिनों जान से मारने की धमकियां मिल रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।