'शातिर' यूट्यूबर Namra Qadir को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसाकर लूटे 80 लाख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘शातिर’ यूट्यूबर Namra Qadir को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसाकर लूटे 80 लाख

दिल्ली की एक महिला यूट्यूबर को पुलिस ने एक बिजनेसमैन से 80 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के

दिल्ली की जानी-मानी यूट्यूबर नामरा कादिर अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। नामरा को गुरुग्राम पुलिस ने बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 80 लाख रुपये की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जबकि उनके पति और सह-आरोपी विराट बैनीवाल की तलाश की जा रही है। पुलिस ने एक बिजनेसमैन की शिकायत पर नामरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें अरेस्ट किया है। आखिर कैसे इस यूट्यूबर ने बिजनेसमैन को अपने झांसे में फंसाया चलिए जानते हैं… 
1670404685 278644978 1035978690332643 7661209762949499772 n
बता दें कि 22 साल की नामरा कादिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नामरा यूट्यूब का जाना-माना है और उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी 2 लाख से ज्यादा यूजर्स नामरा को फॉलो करते हैं। वह काफी खूबसूरत दिखती हैं लेकिन यूट्यूबर का असली चेहरा उस वक्त सामने आया जब 24 नवंबर को 21 वर्षीय दिनेश यादव जो पेशे एक बिजनेसमैन है उन्होंने नामरा कादिर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई।
1670404704 280090975 7631676416873083 6780949054126118932 n
बिजनेसमैन दिनेश यादव ने पुलिस को बताया कि नामरा ने पहले उसे अपने हुस्न के जाल में फंसाया और फिर धीरे-धीरे उससे पैसों की डिमांड कर उससे अबतक 80 लाख रुपये हड़प चुकी है। इन सब में नामरा का पति विराट भी उसके साथ मिला हुआ है और दोनों ने उसे रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपये वसूले हैं।
1670404720 281065523 1042802456615767 414782044611242081 n
इसी के साथ उन्होंने आगे बताया कि वह अपने काम के प्रमोशन के सिलसिले में नामरा कादिर नाम की लड़की से रेडिसन होटल सोहना रोड पर मिला था. वह एक यू ट्यूबर है, जिसकी विडियो मैंने देखी हुई थी। उसने मुझसे मेरे काम के प्रमोशन के लिए मुझसे एंडवास 2 लाख रुपये लिए थे। उसके बाद नामरा ने उसे अपने हुस्न के जाल में फंसाया और ऐसे ही दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ गया। 
1670404737 277148288 1312127289274173 1206427289977928314 n
फिर एक दिन उसने दिनेश से कहा कि वह उसे पसंद करती है और उससे शादी करना चाहती है। इसके बाद दोनों करीब आ गए थे, फिर नामरा ने दिनेश से उसके बैंक कार्ड मांगे और धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो वह रेप के झूठे केस में फंसा देगी। पुलिस के मुताबिक, यू-ट्यूबर नमरा कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद दिनेश ने पुलिस से मदद मांगी।
1670404757 279110370 3203361743234350 6216798664316591862 n
पुलिस के मुताबिक, यू-ट्यूबर नमरा कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की मानें तो पीड़ित बिजनेसमैन से लिए गए पैसे और अन्य सामान की बरामदगी के लिए हमने उसे पुलिस रिमांड पर लिया है। उसके पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।