फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों ही पत्निया जल्द ही उन्हें पिता बनने की ख़ुशी देने वाली हैं। जैसा की सभी जानते भी हैं कि उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही तीन बच्चों को इस दुनिया में जन्म देने वाले हैं।
मतलब इस बार उनके घर में खुशियां डबल नहीं ट्रिपल होने वाली हैं। और अब जल्द ही उनकी दूसरी पत्नी पहली बार माँ बनने वाली हैं जिसके लिए उनको हॉस्पिटल में भी एडमिट कर दिया गया हैं।
हॉस्पिटल में एडमिट हुईं कृतिका मलिक
अरमान मलिक (Armaan Malik) ने 5 अप्रैल 2023 को अपना एक लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अचानक उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मालिक की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद कृतिका के सभी चेकअप हुए और उनके ड्रिप भी चढ़ाई गई। अपने इस व्लॉग में अरमान ने हॉस्पिटल के बेडरूम की झलक भी दिखाई, जो किसी फाइव स्टार होटल के रूम से कम नहीं था। साथ ही उन्होंने बताया कि पायल ने पांचवे महीने में ही डिलीवरी के लिए ये रूम बुक कर लिया था।
कृतिका मलिक से मिलने उनके फैंस पहुंचे हॉस्पिटल
सोशल मीडिया पर कृतिका मालिक की फैन फॉलोविंग से तो हम सभी वाखिफ़ हैं। और अब जैसे ही कृतिका के डिलीवरी की खबर अरमान के चाहने वालों को मिली, तो वह तुरंत ही उनकी दूसरी पत्नी से मिलने अस्पताल पहुंच गए और कृतिका के डिलीवरी रूम के बारे में पूछने लगे। हालांकि, हॉस्पिटल के स्टाफ ने उन्हें अंदर आने नहीं दिया। अरमान ने व्लॉग में उनसे रिक्वेस्ट की कि वे इस तरह हॉस्पिटल न आए,
वरना यहां का माहौल डिस्टर्बिंग हो जाएगा। इसके बाद अरमान ने अपने होने वाले बच्चे की धड़कन भी सुनी। थोड़ी देर बाद कृतिका को डिस्चार्ज कर दिया गया और दूसरे दिन डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल बुलाया गया। वह बस कुछ ही दिनों में अपने बच्चे को जन्म देंगी जिसके लिए अब उनके साथ-साथ फैंस भी काफी बेकरार हैं।
इसके बाद घर आकर अरमान मलिक ने कृतिका की फैमिली के साथ प्रैंक किया और कहा कि कृतिका को बेबी हो गया है। हालांकि, बाद में उन्होंने सच बता दिया था। बता दें कि कृतिका से पहले अरमान की पहली बीवी पायल मलिक की भी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। तब पायल ने कहा था कि शायद उनकी आठवें महीने में ही डिलीवरी हो जाएगी और कृतिका से पहले ही वह अपने बच्चो को जन्म न देदे शायद।