चौथी शादी पर यूट्यूबर Armaan Malik ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी पायल का भी आ गया बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चौथी शादी पर यूट्यूबर Armaan Malik ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी पायल का भी आ गया बयान

armaanmalik9172953027034838748776423834958554808830 1

यू्ट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। 2 बीवियों वाले अरमान मलिक को इस बार लोग उनकी तीसरी शादी के लिए ट्रोल कर रहे हैं। ये अफवाहें करवाचौथ के बाद से शुरू हुईं।

payalmalik531729448358348318774898597375938731848543 2

हाल ही में अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो अपने बच्चों की नैनी लक्ष्य के साथ नजर आ रहे थे। इस दौरान लोगों की नजर लक्ष्य के हाथ पर लगी मेहंदी पर गई, जिसमें संदीप नाम लिखा था। ऐसे में अब पायल मलिक ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

armaanmalik9172979963734861344923089077518554808830

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से लाइमलाइट बटौरने वाले कंटेस्टेंट अरमान मलिक इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं।

armaanmalik9173031568834904634393644397038554808830

अब हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी पायल मलिक ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पायल ने हालिया व्लॉग के जरिए चौथी शादी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

armaanmalik9172953027034838748779109411088554808830 1

करवा चौथ पर अरमान के साथ लक्ष्य ने लाल जोड़े पहनकर फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने हाथ पर संदीप का नाम लिखा हुआ था। इस नाम को देखकर लोगों ने कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए थे, जिसके बाद अरमान मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि बहुत सारे लोगों के ये कमेंट आ रखे हैं कि अरमान ने फिर शादी कर ली।

kritikamalik91729452704348322420167371976345502584580 3

लक्ष्य के हाथ में संदीप है तो मैं पहले ही बता देता हूं, लक्ष्य जिस कम्युनिटी से है वो सिख कम्युनिटी है और संदीप उनके किसी जान-पहचान वालों का नाम हो सकता है।

armaanmalik9173031568834904634393811321128554808830

अरमान मलिक ने आगे कहा कि जरूरी नहीं कि मेरा ही नाम हो जिससे उनकी सगाई होने वाली है क्या पता उसका नाम भी संदीप हो सकता है। अगर उसे किसी को दिखाना होगा अच्छे से दिखाएगी उसकी लाइफ, उसकी मर्जी है।

armaanmalik9172979963734861344923172437798554808830

पति अरमान के इस रिएक्शंस को सुनकर पायल मलिक भी ट्रोलर्स पर भड़कीं और उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं हम आपके सब्सक्राइबर हैं। हमें आपसे जवाब चाहिए कि सिर्फ मैं और कृतिका उनकी पत्नियां हैं। हम पागल नहीं है कि यह देखेंगे।

payalmalik531729448358348318774888528460938731848543 3

पायल ने आगे कहा कि एक बात बताओ…हम दोनों बीवियां हैं। हमारे घर में कोई और आएगी, हमारे पति से प्यार करेगी, उनके नाम की मेहंदी लगाएगी और हम झेलेंगे। इतने पागल नहीं हैं हम।’

kritikamalik91729452704348322420161499693345502584580 2

पायल मलिक और अरमान की शादी 2011 में हुई थी, जिसे उन्हें एक बेटा चिरायु मलिक हुआ था। शादी के 6 साल बाद उन्होंने साल 2018 में, अपनी पहली शादी को कानूनी तौर पर खत्म किए बिना, पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।