यूथ आइकन Kartik Aaryan ने ठुकराया पान मसाले का ऐड, ऑफर हुए थे एक-दो नहीं बल्कि इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूथ आइकन Kartik Aaryan ने ठुकराया पान मसाले का ऐड, ऑफर हुए थे एक-दो नहीं बल्कि इतने करोड़

कार्तिक आर्यन की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है और अपने हर तरह के रोल से उन्होंने फैंस के दिलों

कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के डैशिंग और कमाल के एक्टर में से एक है। फिल्मों में कई
अलग अलग तरह के रोल निभाकर 
कार्तिक ने अपनी वर्सटैलिटी को भी साबित किया है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया
और इस फिल्म में कार्तिक के अभिनय की जमकर तारीफ हुई। फिल्म के ब्ल़ॉकबस्टर होने
के बाद कार्तिक को कई तरह की फिल्म और विज्ञापन के ऑफर मिलने लगे है, लेकिन कार्तिक ने
हाल ही में एक ऐड का ऑफर ठुकरा दिया है।

Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review: Watch Kartik Aaryan, Kiara Advani In A Full  Complete Entertainer Film - Moviespie

कार्तिक आर्यन की
जबरजस्त फैन फॉलोइंग है और अपने हर तरह के रोल से उन्होंने फैंस के दिलों पर
राज किया है। साल
2022 में रिलीज हुई
ज्यादातर बॉलीवुड की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन कार्तिक की फिल्म ‘भूल
भुलैया 2’ ब्ल़ॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद से ही कार्तिक की डिमांड लगातार बढ़ती जा
रही है। हाल ही में कार्तिक को एक विज्ञापन का ऑफर मिला लेकिन कार्तिक ने इस विज्ञापन को करने से मना कर दिया है।

1661834195 257683661 428879712030851 7228625796168049965 n

मीडिया रिपोर्ट की
मानें तो, कार्तिक आर्यन को एक पान मसाला ब्रैंड का विज्ञापन ऑफर हुआ था। इस विज्ञापन
के लिए कार्तिक को
8 से 9 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया लेकिन बावजूद इसके
कार्तिक ने ये ऐड करने से मना कर दिया। कार्तिक आर्यन एक यूथ आइकॉन है और माना जा रहा है कि इस वजह से ही उन्होंने इस पान मसाले के ऐड को करने से मना कर
दिया है।

1661835209 2w3546

बॉलीवुड के कई नामी चेहरों को पान मसाला का ऐड
करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कार्तिक
के पान मसाला के ऐड के ऑफर को ठुकरा देने के फैसले की अब जमकर तारीफ हो रही है। साथ
ही सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि पान
मसाला स्वास्थ के लिए हानिकारक है और बॉलीवुड सेलेब्स ऐसी चीजों का प्रचार कर देश
का नुकसान कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स को लोग अपना आइडियल मानते हैं उनके कही
बातों को मानकर बहुत से लोग बिना सोचे समझे मानते हैं।

1661834264 295665303 584324413346566 2891721455838194373 n

कार्तिक आर्यन के पान मसाला का ऐड ठुकरा देने की अब हर तरफ चर्चा और तारीफ हो रही है। साथ ही कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कार्तिक फिल्म शहजादामें नजर आने वाले
है। यह फिल्म
अगले साल 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके
साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।