टीवी सीरियल शक्तिमान के इस खतरनाक विलेन की हॉट बेटी को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी सीरियल शक्तिमान के इस खतरनाक विलेन की हॉट बेटी को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे

NULL

आज के इस दौर में काफी नए-नए सीरियल शुरू होते रहते हैं जिसमें ‘तारक मेहता का उल्टा चस्मा’, ‘ये हैं मोहब्बतें’ यह शो काफी ज्यादा फेमस हो गए हैं। अगर आप भी 90 के दशक में पैदा हुए हैं तो टीवी का सबसे फेमस शो ‘शक्तिमान’ तो याद ही होगा जो उस समय देश का सबसे ही फेमस टीवी शो था। यह सीरियल उस समय के टीवी इंटस्ट्री में बहुत ज्यादा ही फेमस रहा था। आज भी छोटे से लेकर बड़ों की जुबान पर शक्तिमान का नाम छाया हुआ है।

2 690

मुकेश खन्ना ने इस सीरियल में शक्तिमान का किरदार निभाया था। शक्तिमान सीरियल में खतरनाक विलेन तमराज किलविश तो आपको याद ही होगा कि इस सीरियल में वह काफी ही खतरनाक विलेन था।

3 427

 

आपको बता दें कि इस सीरियल में तमराज किलविश का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम सुरेंद्र पाल है। सुरेंद्र पाल ने इस सीरियल में तमराज किलविश का किरदार बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया था। इस सीरियल के बाद उनकी एक्टिंग के चर्चे हर जगह होने लगे थे।

4 368

यह शो उस समय दूरदर्शन पर आता था और वह टीवी का सबसे फमेस शो हुआ करता था। सुरेंद्र पाल ने शक्तिमान के अलावा ओर भी शोज में काम कर चुके हैं। आज हम आपको सुरेंद्र के बारे में नहीं बल्कि उनकी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं।

5 324

तमराज किलविश यानि सुरेंद्र पाल की बेटी का नाम ऋचा पानाई है। बता दें कि ऋचा का जन्म लखनऊ में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड स्कूल से पूरी की है।

6 293

ऋचा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली थी फिर उसके बाद उन्होंने मिस लखनऊ का खिताब भी जीता था। उसके बाद ऋचा ने अपना मॉडलिंग में कैरियर बनाने के लिए सोच लिया था। ऋचा ने मॉडलिंग के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन भी पूरी की है। जब ऋचा को मॉडलिंग में कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने एयरहोस्टेस की पढ़ाई की और किंगफिशर एयरलाइन्स में जॉब करने लग गई।

7 188

ऋचा को एक बार एक ऐड में काम करने का मौका मिला फिर उसके बाद वह काफी सारी ऐड में दिखाई दीं लेकिन उस वक्त उन्हें कोई भी फिल्म नहीं मिल पा रही थी। इस बात को लेकर ऋचा काफी परेशान रहने लगी।

8 135

लेकिन ऋचा ने कभी हार नहीं मानी और फिर 2011 में उन्होंने मलयालम फिल्म ‘वाडमली’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की इस फिल्म के बाद ऋचा को लोग काफी पसंद करने लगे थे और फिर ऋचा ने काफी फिल्मों में काम किया।

9 69

 

आप की जानकारी के लिए बता दें कि ऋचा को एशियानेट फिल्म अवाड्र्स की तरफ से ‘बेस्ट फेस ऑफ दी ईयर’ का खिताब भी मिल चूका है। आज हम आपको ऋचा पानाई की कुछ ऐसी बेहतरीन तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें आप देखकर उनके दीवाने हो जाएंगे।

10 48

आप उनकी तस्वीरें देखकर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को भी भूल जाएंगे। ऋचा पानाई की खूबसूरती के बारे में बात करें तो उनके सामने बड़ी मॉडल और एक्ट्रेस को भी मात दे सकती हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।