दोस्त की शादी में आपके लुक में भी लग जाएंगे चार चांद जब एक्ट्रेसेस इंस्पायर्ड लहंगे करेंगी ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दोस्त की शादी में आपके लुक में भी लग जाएंगे चार चांद जब एक्ट्रेसेस इंस्पायर्ड लहंगे करेंगी ट्राई

465167983183781702211007498474090038811703123n

दोस्त की शादी में एक्ट्रेस जैसा लुक पाने के लिए आप इस तरह का फ्लोरल पैटर्न वाले लहंगा का चुनाव कर सकती हैं

465180689183781701581007494599359402961929560n

यह फ्लोरल लहंगा आपके लुक को स्टाइलिश और रॉयल लुक देने का काम करेगा और इस तरह लहंगे में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा

464967729183781701551007498175696248211085742n

इस तरह का फ्लोरल लहंगा आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा साथ ही ऑनलाइन भी आप इसे खरीद सकती हैं

465097800183781701881007496431113419854762977n

इस लहंगे के साथ आप पर्ल वर्क वाली मैचिंग ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं, वहीं बालों को बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं

459305307184368299260660149101347891369662270n

फ्लोरल पैटर्न में आप इस तरह का लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के लहंगे में आपका लुक स्टाइलिश नजर आएगा

4648629484518820580124212559671747858541826n 1

न्यू लुक पाने के आप एक्ट्रेस की तरह इस तरह का मिरर वर्क लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं, यह मिरर वर्क लहंगा रिच लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी

4649677295372559890563836811119273904159409n

इस तरह का मिरर वर्क लहंगा आप ऑनलाइन या ऑफलाइन लेकर दोस्त की शादी में स्टाइल कर सकती हैं

4648928385786329448265336964818146577945470n

इस लहंगे के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी साथ ही बालों को कर्ल करके स्टाइल कर सकती हैं

46309914912721203403656392678710603221205187n

दोस्त की शादी में आप इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले लहंगे का भी चुनाव कर सकती हैं, इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगे में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा और बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी

4631288105420209617513372372397177949831963n

इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे

4628425595357119757464538397704049244691516n

इस लहंगे के साथ आप चोकर या मिरर वोकर ज्व्ल्वेरी स्त्येल कर कसते हैं

469749004183847128821007498437792595748356237n

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का एम्बेलिश्डवर्क लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं, इस लहंगे को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस नितांशी गोयल के लुक से आइडिया ले सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।