आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स कपड़े रिपीट करने से नहीं होते शर्मिंदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स कपड़े रिपीट करने से नहीं होते शर्मिंदा

NULL

अक्सर आपने कई लड़कियों के मुंह से यह लाइन सुनी होगी कि क्या पहनूं, मैं आज क्या पहनूं……। यह लाइन अक्सर लड़कियां अपने वार्डरोब के सामने खड़े होकर ही बोलती हैं। लड़कियों की जीवन की सबसे बड़ी परेशानी में से एक होती है यह समस्या उनके पास किसी भी वक्त कपड़े नहीं होते हैं।

2 245

खासतौर पर जब लड़कियों को कहीं फंक्शन, शादी, पार्टी या फिर डेट पर जाना होता है तो उनके पास कपड़े ही नहीं होते हैं। लड़कियों की इस बात से आप भी वाकिफ होंगे लेकिन आपको बता दें कि यह परेशानी से सिर्फ लड़कियों के साथ ही नहीं होती बल्कि लड़कों के साथ भी यह परेशानी होती है।

3 201

आज हम आपको ड्रेसिंग टिप्स नहीं दे रहे हैं बल्कि हम आपको यह बता रहे हैं कि कपड़ों को रिपीट करने में किसी तरह की बुराई नहीं है।

4 163

दुनिया में ऐसे कर्ई लोग हैं जो यह सोचते हैं कि एक बार पहना हुआ कपड़ा दोबारा किसी ओर फंक्शन में नहीं पहन सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं होता है कि आप कपड़े रिपीट कर सकते हैं। इनमें किसी बात की कोई खराबी नहीं है।

5 163

वैैसे भी किसी को कितना याद होता है कि आपने यह ड्रेस कब और कहंा पर पहनी है। हम आपको यह बात इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि आप या हम ही नहीं बल्कि हमारे बॉॅलीवुड स्टार्स भी अपने कपड़ों को रिपीट करते हैं। हम सच बोल रहे हैं।

6 136

बॉॅलीवुड स्टार्स जो करोड़ों कमाते हैं वह भी कपड़े दोबारा पहनते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ स्टार्स के बारे में बतांएगे जो कपड़े रिपीट करते हैं।

कंगना रनौत

2 244

कंगना रनौत अक्सर अलग-अलग जगहों पर एक ही ड्रेस में नज़र आती हैं।

सोनम कपूर

3 200

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर ने डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की डिज़ाइन की हुई जैकेट Jacket को शरारा पैंट्स के साथ पिछले साल पहना था, लेकिन बता दें की उन्होंने साल 2014 में फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स में भी उसी ड्रेस को पहना था।

 जिनेलिया डिसूज़ा

4 162

बॉलीवुड की जाने-माने एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जिनेलिया डिसूज़ा ने जो लहंगा अपनी देवर की शादी में पहना था वह उसी को अपने ख़ुद के भाई की शादी में भी पहन चुकी थी।

दीपिका पादुकोण

5 162

फिल्म ‘पद्मावत’ में पद्मावती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने यह फ़ेद गाउन ‘राम लीला’ की स्पेशल स्क्रीनिंग और ‘फ़ाइंडिंग फ़ैनी’ के पूरी होने की ख़ुशी में दी गई पार्ट में भी पहना था।

आलिया भट्ट

6 135

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपने कपड़ों के साथ मिक्स एन्ड मैच करती रहती हैं।  उन्होंने यह सफ़ेद टॉप शॉर्ट्स के साथ भी पहले पहना हुआ है और कुछ दिन बाद वो इसी टॉप को लेदर स्कर्ट के साथ भी पहने हुए नज़र आयीं थीं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा

7 111

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर अपनी ये Ripped Denim पहने हुए नज़र आते हैं।

अमृता अरोड़ा

8 84

अमृता अरोड़ा को अपना ये जैकेट कुछ ज़्यादा ही पसंद है शायद इसलिए वो अक्सर इसको को पहने हुए दिखाई देती हैं।

शाहरुख़ ख़ान

9 50

सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान अपने Camouflage पेंट्स में रहना पसंद करते हैं।  वो अपनी इस पैंट को अपनी बर्थडे पर, वोटिंग के दिन और यहां तक कि एयरपोर्ट पर भी पहने हुए नज़र आये थे।

 ट्विंकल खन्ना

10 29

हाल ही में इस नीली ज़ारा ड्रेस में ट्विंकल खन्ना नज़र आयीं थीं। आपको बता दें कि यही ड्रेस उन्होंने नवंबर 2016 में आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में भी पहनी थी।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।