एथनिक लुक में लग जाएंगे चार चांद, जब Kiara Advani के इन Earrings को करेंगी ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एथनिक लुक में लग जाएंगे चार चांद, जब Kiara Advani के इन Earrings को करेंगी ट्राई

47164633718486921616012449638101862961362933n

अगर आप कोई लाइट कलर वाला आउटफिट स्टाइल करती हैं, तो इसके लिए आप गोल्ड डिजाइन वाले इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं

472234621184869216640124498925681713788461716n

इससे आपका लुक अच्छा लगेगा इस तरह तरह के इयररिंग्स में काफी अच्छा डिजाइन मिलेगा

472340966184869216970124496583283646927536842n

इसे आप चाहें तो किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ वियर कर पाएंगी

472433499184869216310124498901355209134810754n

इस तरह के इयररिंग्स मार्केट में भी आपको आसानी से मिल जाएंगे, जिसे स्टाइल करके आप अच्छी लगेंगी

3521451889248720952651461810637987494096483n

आप अगर कियारा आडवाणी की तरह सुंदर दिखना चाहती हैं, तो एथनिक आउटफिट्स के साथ आप झुमकी के इन डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं

352428401599361597074997511615031172798414n

इस तरह की झुमकी पहनने के बाद अच्छी लगती है, साथ ही, इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा

352185328121254125944369899023188108958279n

इमें आपको स्टोन और पर्ल दोनों चरह के डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप सूट के साथ भी वियर कर पाएंगी

3521451889248720952651461810637987494096483n

मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे

3556182361139285217369044678511212705774945n

आप अपने एथनिक आउटफिट के साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स को भी वियर कर सकती हैं, इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद अच्छा लगता है

3548925156237679819682538260309321557903846n

इसमें आपको हर एक तरह का डिजाइन मिल जाएगा, साथ ही, आप चाहें तो इसमें घुंघरु वाला डिजाइन भी मिल जाएगा

35539483419233773280390894026923224592520948n

जिसे आप सिंपल से लेकर डिजाइनर आउटफिट्स के साथ वियर कर सकती हैं, इससे आप अच्छी लगेंगी, इससे आप सुंदर नजर आएंगी

actress kiara advani style golden sequence saree fj501649Golden Color Outfit Ideas For Ladies: साड़ी-सूट हो या वेस्टर्न ड्रेस, पार्टी के लिए गोल्डन है बेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।