यंग गर्ल्स को वेडिंग सीजन में दिखना है फैबुलस, अवनीत कौर के एथनिक लुक्स हैं बेस्ट चॉइस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यंग गर्ल्स को वेडिंग सीजन में दिखना है फैबुलस, अवनीत कौर के एथनिक लुक्स हैं बेस्ट चॉइस

469833376184854670330249732030627615113365503n

यदि आप भी अवनीत कौर की तरह खुद को गॉर्जियस लुक देने का सोच रहीं हैं, तो उनके पर्ल और सिक्विन वर्क लहंगे को कॉपी कर सकती हैं

469735236184854669520249733408620597871750483n

आजकल इस तरह के हैवी लुक लहंगे काफी फैशन में चल रहे हैं, लहंगे के साथ अवनीत ने स्वीट हार्ट नेक चोली और नेटिड दुपट्टा पेयर किया हुआ है

469821898184854669850249736354993382235931309n

साथ में ग्रे बीड्स वाला नेकपीस, मांग टीका और इयररिंग लुक में चार चांद लगा रहे हैं, इसके साथ ग्लॉसी मेकअप टच ओपन हेयर आपका लुक कंप्लीट कर देंगे

468260856184824001660249734002617082691708868n

यंग गर्ल्स अवनीत कौर के जैसी रेड कट दाना वर्क साड़ी से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं, इस तरह की डिजाइनर साड़ी आपको थोड़ी महंगी मिलेगी, लेकिन पहनने के बाद आप वेडिंग में सबसे खूबसूरत नजर आएंगी

467275337184824002110249733928170182483436374n

इस स्ट्रिप हैंड वर्क वाली साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज काफी जंच रहा है, डीवा ने हेयर स्टाइल में लो बन लुक रखा है

468168688184824001840249734775495767397704387n

मेकअप को उन्होंने मिनिमल हो रखा है, आप चाहे तो थोड़ा डार्क मेकअप भी कर सकती हैं, वहीं गले में मल्टी लेयर कलरफुल स्टोन कुंदन नेकपीस मैचिंग डेंगल इयररिंग लुक को स्टनिंग बना रहे हैं

46701237118480901498024973858573216313987953n

वेडिंग के हल्दी फंक्शन के लिए एक्ट्रेस के जैसी ओंब्रे शेड येलो व्हाइट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है, साथ में हाल्टर नेक व्हाइट ब्लाउज लुक को ग्लैमरस टच दे रहा है

466990055184809015790249731684667525033639736n

पर्ल वर्क वाले झुमकी लेयर इयररिंग इस साड़ी के साथ परफेक्ट मैच बना रहे हैं, अवनीत ने हेयर स्टाइल को फ्रंट फ्लिक्स के साथ हाफ तक किया हुआ है

4585040158650246489374189171599393315810318n

संगीत या मेहंदी और हल्दी फंक्शन में आप अवनीत की तरह घेरदार प्रिंटेड मल्टीकलर कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं

45901760911498104460846143867468679094746360n

इस कुर्ती पर थ्रेड और मिरर वर्क काफी गॉर्जियस लुक दे रहा है, इस बेकलेस कुर्ती की फ्रंट नेकलाइन डीप स्वीट हार्ट नेक है

45926395810628410286378226759942557132982071n

इसके साथ आप गोल्डन हील्स ओपन हेयर पेयर करें, साथ में बोल्ड मेकअप झुमकी इयररिंग से आपका लुक अट्रैक्टिव दिखेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।