Young Girls टीवी की इन Popular Actress की तरह स्टाइल करें Jeans-Top - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Young Girls टीवी की इन Popular Actress की तरह स्टाइल करें Jeans-Top

गर्मियों में जीन्स-टॉप स्टाइल के लिए इन टीवी एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

Jeans Top

अगर आप गर्मियों में कम्फर्टेबल और क्लासी जीन्स-टॉप स्टाइल करना चाहते हैं

Jeans Top

तो आप अनुष्का सेन से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी के इन जीन्स-टॉप से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

anushka 1

अनुष्का सेन ने अपनी इस स्ट्रेट फिट जींस को स्ट्रिप प्रिंट स्टाइलिश टॉप के साथ वियर किया है,

anushka 2

एक्ट्रेस ने इसमें रफल स्ट्रेट जींस के साथ वाइट क्रॉप टॉप डिजाइन किया है, जो उनके लुक को क्लासी दिखा रहा है

divyanaka 1

दिव्यांका त्रिपाठी ने इसमें प्रिंटेड शर्ट के साथ रफल जींस पहनी है, जिसे आप कुर्ती और टॉप के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं

jannat 1

स्ट्रैप स्टाइल वाइट कलर के टॉप के साथ जन्नत जुबैर ने नैरो जींस कैरी की है, जो उन्हें काफी स्टाइलिश दिखा रहा है

shweta 1

Source : Social Media श्वेता तिवारी ने इसमें वाइट कलर जींस के साथ पफ स्लीव्स स्टाइल टॉप पहना है, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है

Jeans Top

एक्ट्रेस हिना खान ने इसमें ऑफ शोल्डर टॉप के साथ सुपर स्किनी मिड राइज़ ब्लू जींस वियर की है, जो उनके लुक को बोल्ड दिखा रही है

Jeans Top

रीम ने इस नेट स्लीव्स टॉप को वाइट जींस के साथ कैरी किया है, जो उनके लुक को क्यूट दिखा रहा है

Jeans Top

अवनीत कौर ने इसमें ब्लू जींस के साथ स्लीव्सलेस पिंक टॉप पहना है, जो उनके लुक को परफेक्ट दिखा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।