लोहड़ी फंक्शन में यंग गर्ल्स अवनीत कौर की तरह पहनें सूट, मिलेगा क्लासी लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोहड़ी फंक्शन में यंग गर्ल्स अवनीत कौर की तरह पहनें सूट, मिलेगा क्लासी लुक

437583474184421371930249732921861302550293458n

अवनीत कौर ने हैवी प्लाजो सूट वियर किया है, सूट पर एंब्रॉयडरी वर्क हो रखी है, साथ ही मिनिमल मेकअप, ओपन होयर और हाई हील्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है

438098693184421372380249732217786674914025138n

आप भी लोहड़ी फंक्शन के लिए एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं

471234298184879577860249733707836315539051998n

एक्ट्रेस नें एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क हैवी सूट पहना है, अनारकली स्टाइल शॉर्ट कुर्ती और सलवार में ये सूट डिजाइन बहुत ही यूनिक लग रहा है

470469991184879577290249732242735611628299397n

साथ ही लाइट वेट ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और पोनीटेल से लुक को स्टाइलिश बनाया है

3118183676391862842522829137626554857873473n

लोहड़ी फंक्शन में सिंपल सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं

3088467391141601714754678800233170562614721n

उन्होंने प्रिंटेड शरारा सूट पहना है. साथ ही हाई हील्स से लुक को कंप्लीट किया है, आप भी लाइट वेट या फिर प्रिंटेड शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं

342948944566207822042492340236245968060451n

सिंपल सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप अवनीत कौर के इस सूट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं

34328399564848448315396238671716120999140250n

उन्होंने लॉन्ग प्लाजो सूट पहना है. कुर्ती के नेक और बाजू पर गोटा पट्टी वर्क हुआ है, आप गर्म सूट भी इस स्टाइल में सिलवा सकती हैं

3110287138324549045535706680913205207060686n

अवनीत कौर ने पटियाला सलवार सूट पहना है, साथ ही बैंगल्स और हाई हील्स कैरी की है

3106645671599892867113705321947634931167765n

यंग गर्ल्स लोहड़ी के अवसर पर एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, सिंपल और प्लेन सूट में एक्ट्रेस स्टाइलिश नजर आ रही हैं

4556315268693103774051847146522066309346761nरिसेप्शन में सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए एक्ट्रेसेस के इन लहंगे लुक को करें रीक्रिएट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।