दंगल के गाने 'धाकड़' पर चाइनीज़ फैन्स का ऐसा डांस आपने नहीं देखा होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दंगल के गाने ‘धाकड़’ पर चाइनीज़ फैन्स का ऐसा डांस आपने नहीं देखा होगा

NULL

चीन में आमिर खान की फिल्म दंगल का जलवा किस चरम पर है ये बताने की शायद जरूरत नहीं है। उनके प्रशंसकों द्वारा बनाई गई ये विडियो देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते है चीन में फिल्म दंगल के प्रति फैन्स में कितना क्रेज़ है।

14 13सिल्वर स्क्रीन पर अपनी फिल्म की इतनी बड़ी कामयाबी से आमिर बहुत उत्साहित है वहीँ उनके चाइनीज़ फैन्स से आमिर खान को नया नाम दिया है ‘अंकल खान’। जी हाँ अब आमिर को चीन में दर्शक इसी नाम से बुलाते है और बहुत सम्मान और प्यार भी दे रहे है।

11 13फिल्म दंगल ने चीन समेत दुनिया भर में करीब 1800 करोड की कमाई की है जो वाकई हैरान कर देने वाली बात है , अकेले चीन में सबसे ज्यादा 1080 करोड़ रूपए की कमाई कर दंगल फिल्म ने सफलता का वो कीर्तिमान बनाया है तो लम्बे समय तक यादगार होगा।

12 15दंगल ने चीन से कुल कमाई का दो-तिहाई से अधिक हिस्सा कमाया है, और यह फिल्म अब 2000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने के करीब है। निस्संदेह, फिल्म ने नारीवाद पर बहस के बावजूद दर्शकों के दिलों को जीत लिया है।

13 12इस बात में कोई संदेह नहीं है की ये फिल्म बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी लेकिन चीन में इसका जादू इस कदर छाया है की चीन के सिनेमा प्रेमियों के लिए आज की तारीख में ‘अंकल खान’ सबसे बड़ा सुपर स्टार बन गया है और अगर आपको संदेह है तो ये विडियो देखे जिसमे दंगल फिल्म और आमिर के फैन्स ने उन्हें इस बेहतरीन कल्पना के लिए अलग ही अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी है। फैन्स द्वारा बनाया गया ये विडियो इसी फिल्म के गाने ‘धाक्कड़’ के ऊपर बनाया गया है और ऐसे विडियो आपके यकीनन आज तक नहीं देखा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।