जान्ह्ववी कपूर पर्पल कलर के साटन फैब्रिक प्लेन ट्यूब स्टाइल बार्बी गाउन में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रहीं हैं
इसके साथ अमेरिकन डायमंड नेकपीस आपके लुक का ग्रेस और ज्यादा बढ़ा देगा
हेयर स्टाइल को आप ओपन विद लाइट कर्ल के साथ रख सकती हैं, साथ ही, हाई पेंसिल हील्स आपका लुक कंप्लीट कर देगी
तमन्ना भाटिया की तरह सिक्विन वर्क नेटिड गाउन सगाई फंक्शन में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देते नजर आते हैं
इनके साथ आप हाई पौनी या मेसी बन लुक रख सकती हैं, यदि गाउन हाई नेक है तो आपको इसके साथ केवल मैचिंग रेड स्टोन इयररिंग कैरी करने होंगे
यदि डीप नेक है तो आप कोई भी पेंडेंट वाला स्टोन नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं, इस गाउन में आप सगाई में सबसे यूनिक नजर आएगी
यदि आप एंगेजमेंट में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी के जैसा साटन फैब्रिक डीप नेक गाउन रीक्रिएट कर सकती हैं
एक्ट्रेस की तरह आप भी पर्ल ऑक्सीडाइज चोकर नेकपीस कैरी करके अपने लुक में चार चांद लगा देगा
इयररिंग में आप स्टड लुक भी पेयर कर सकती हैं, गोल्डन ब्रॉड ब्रासलेट से आपका लुक परफेक्ट दिखेगा
अदिति राव का ब्लू क्रेप फैब्रिक गाउन स्टनिंग लुक दे रहा है, यदि आप अपनी दोस्त की सगाई में कुछ यूनिक लुक चाहती हैं, तो आप इसे स्टाइल कर सकती हैं
इसके साथ लो बन लुक बोल्ड मेकअप टच आपको ग्लैमरस लुक देगा, इस तरह के गाउन के संग सिंपल गोल्डन ज्वेलरी पेयर की जा सकती है
साथ में ब्लैक हाई हील्स कैरी करके आपका लुक फ्रेश नजर आएगा