शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी हूर की परी, ट्राई करें Palak Tiwari के एथनिक आउटफिट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी हूर की परी, ट्राई करें Palak Tiwari के एथनिक आउटफिट्स

32438839215238809280917845096043701052772462n

अगर आप साड़ी पहनकर शादी में सभी का दिल जीतना चाहती हैं, तो आपको इस तरह की लाइटवेट साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए, इसके साथ डिजाइनर बैकलेस ब्लाउज बहुत ही कूल लगेगा

36434678314996326839057662881121969287292087n

अगर आप अपने हुस्न के जादू से शादी में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती हैं, तो आपको पलक के इस बोल्ड लुक से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए, अपनी सिंपल और लाइटवेट साड़ी को अलग अंदाज में पहनकर आप कमाल की दिखेंगी

3643655743041456454303627085870327856835332n

इस स्टाइलिश अंदाज के लिए आप सिंपल साड़ी के साथ शिमर डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं, ये बहुत ही खूबसूरत लगने वाला है

40080231735951008374286683132994533800767428n

इस तरह की साड़ी आपके पूरे गर्ल ग्रुप में किसी के भी पास नहीं होगी, इसे आप खुद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं साथ में स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज कहर मचा रहा है

4010369436658161153855496259939653537427991n

पलक तिवारी अपने इसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं, एक्ट्रेस का ये अंदाज दिल को छू लेने वाला है इस तरह से रेडी होकर आप शादी के किसी भी फंक्शन में शामिल हो सकती हैं

4501769789903630126371706396935998628480177n

अगर आप हल्दी या शादी के फंक्शन के लिए आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो आप पलक के इस लहंगा लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं, इस क्लासी लहंगे के आप किसी अमीर घराने की राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी

45014338311352429708803741917064107702116916n

इसे स्टाइल करने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी, इसके साथ मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर कमाल के लगेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।