बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का यह शानदार डबल टोन वेलवेट सूट इस विंटर सीजन के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है
इसमें मैरून शॉर्ट कुर्ते के साथ पूजा ने ब्लैक टाइट पैंट वियर की है, साथ में जॉर्जेट दुपट्टा कैरी किया है
इस पूरे सूट पर बहुत ही बारीक गोल्डन जरी का वर्क हो रहा है, गले पर हो रहा हैवी वर्क इसे और भी ग्रेसफुल बना रहा है
ऐसा सूट आप किसी भी शादी या फंक्शन में वियर कर सकती हैं
अगर आप कुछ अलग चुनना चाहती हैं तो नेवी ब्लू वेलवेट कुर्ता विद प्लाजो चुन सकती हैं, इस सूट के वी-नेक पर हैवी वर्क किया गया है
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का यह बॉटल ग्रीन सूट ग्रेस और क्लास का एक खूबसूरत मेल कहा जा सकता है
इस सूट के डार्क कलर पर किया गया आरी और जरदोजी का वर्क बहुत ही उभर कर नजर आ रहा है
मुगल नेकलाइन से सूट को हैवी लुक मिल रहा है, साथ में लिया गया वेलवेट दुपट्टा सर्दियों में आपके लिए शॉल का काम करेगा
एक्ट्रेस शहनाज गिल का वेलवेट सूट कलेक्शन बहुत ही शानदार है, यह खूबसूरत एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक वेलवेट सूट में नजर आती है
शहनाज का यह डार्क मेहंदी ग्रीन कलर का सूट आपको बहुत ही क्लासिक लुक दे सकता है
इसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी वर्क वाला ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया है, इस तरह के सूट किसी भी डे फंक्शन में आपको अलग दिखा सकते हैं
अगर आप वेलवेट का कोई लाइट वेट और लाइट वर्क वाला कुर्ता सेट खोज रही हैं तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट का यह सिंपल नेवी ब्लू सूट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है