सर्दियों में स्वेटर पहनने के झंझट से मिलेगी आजादी, इस विंटर सीजन में ट्राई करें वेलवेट सूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में स्वेटर पहनने के झंझट से मिलेगी आजादी, इस विंटर सीजन में ट्राई करें वेलवेट सूट

45877499111862826091149662505135804744548277n

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का यह शानदार डबल टोन वेलवेट सूट इस विंटर सीजन के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है

4589571291230211138398518679538206814007774n

इसमें मैरून शॉर्ट कुर्ते के साथ पूजा ने ब्लैक टाइट पैंट वियर की है, साथ में जॉर्जेट दुपट्टा कैरी किया है

4587670875415484517750196983796646830103000n

इस पूरे सूट पर बहुत ही बारीक गोल्डन जरी का वर्क हो रहा है, गले पर हो रहा हैवी वर्क इसे और भी ग्रेसफुल बना रहा है

4589085315473478277237368337591625799270333n

ऐसा सूट आप किसी भी शादी या फंक्शन में वियर कर सकती हैं

35879572117191374218590574078544080780171229n

अगर आप कुछ अलग चुनना चाहती हैं तो नेवी ब्लू वेलवेट कुर्ता विद प्लाजो चुन सकती हैं, इस सूट के वी-नेक पर हैवी वर्क किया गया है

464594551184585623010559888189444515697517818n

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का यह बॉटल ग्रीन सूट ग्रेस और क्लास का एक खूबसूरत मेल कहा जा सकता है

46460544018458562340055988341163143026734034n

इस सूट के डार्क कलर पर किया गया आरी और जरदोजी का वर्क बहुत ही उभर कर नजर आ रहा है

464284137184585623220559888901555039190992251n

मुगल नेकलाइन से सूट को हैवी लुक मिल रहा है, साथ में लिया गया वेलवेट दुपट्टा सर्दियों में आपके लिए शॉल का काम करेगा

40522235421337283336370963416431903088600357n 2

एक्ट्रेस शहनाज गिल का वेलवेट सूट कलेक्शन बहुत ही शानदार है, यह खूबसूरत एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक वेलवेट सूट में नजर आती है

4049405918874538961149686526080780571756825n 1

शहनाज का यह डार्क मेहंदी ग्रीन कलर का सूट आपको बहुत ही क्लासिक लुक दे सकता है

40522235421337283336370963416431903088600357n 2

इसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी वर्क वाला ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया है, इस तरह के सूट किसी भी डे फंक्शन में आपको अलग दिखा सकते हैं

394548740 3702074690025056 7306869715463982071 n

अगर आप वेलवेट का कोई लाइट वेट और लाइट वर्क वाला कुर्ता सेट खोज रही हैं तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट का यह सिंपल नेवी ब्लू सूट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।