स्त्री 2 फेम श्रद्धा कपूर ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस में अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना बना रही हैं, ड्रेस के साथ उन्होंने स्ट्रेट हेयर ग्लॉसी मेकअप टच दिया है
एक्ट्रेस के इस लुक को आप भी अपनी दोस्त की बैचलर पार्टी में ट्राई कर सकती हैं, इस तरह की ड्रेस के साथ आप भी सिल्वर कलर के ट्रांसपेरेंट छोटे इयररिंग पेयर कर सकती हैं
इस तरह आप अपना लुक कंप्लीट करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं
यदि आप पार्टी में खुद को अट्रैक्टिव लुक देने का सोच रही हैं, तो सोनाक्षी की तरह बॉडीकॉन स्कर्ट विद लांग रैपराउंड टॉप को पेयर कर सकती हैं
इस तरह की ड्रेस कैरी आप पार्टी में एकदम डिफरेंट नजर आएंगी, इसके साथ मिनिमल मेकअप और आंखों पर ब्रॉड काजल बेस्ट लुक देगा
बात अगर बालों की हो तो आप इसके साथ हाफ कर्ल हेयर और स्लीक सा गोल्डन चोकर नेकपीस कैरी कर सकती हैं
आप यदि बैचलर पार्टी में भाग्यश्री की तरह ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो उनके जैसा हाई स्लिट सिक्विन गाउन लुक कॉपी कर सकती हैं
इसके साथ बोल्ड मेकअप कर्ली हेयर से आप अपना लुक कंप्लीट करें, वहीं अगर लुक को और ज्यादा इन्हेंस करना है, तो उसके लिए आप नेक में स्लीक सा सिल्वर चोकर पहनें
भूमि पेडनेकर का ब्लैक कट आउट गोल्डन वर्क बॉडीकॉन गाउन बेचलर पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है, इसमें आप भी डीवा की तरह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं
साथ ही बालों को वन साइड वेवी लुक देकर खुद को एक्ट्रेस की तरह ब्यूटीफुल लुक दिया जा सकता है
यदि आप पार्टी में खुद को यूनिक लुक देना चाहती हैं, तो नोरा के जैसा सिक्विन लेटेक्स कोर्सेट गाउन लुक क्रिएट कर सकती हैं
इसके साथ हाई बन हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगा। वहीं ग्लॉसी मेकअप इसपर परफेक्ट लुक देगा।