दोस्त की बैचलर पार्टी में दिखेंगी बस आप, पहनें हसीनाओं जैसी ऑल ब्लैक स्टनिंग ड्रेसेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दोस्त की बैचलर पार्टी में दिखेंगी बस आप, पहनें हसीनाओं जैसी ऑल ब्लैक स्टनिंग ड्रेसेस

46889415211180298463690423631955379012878587n

स्त्री 2 फेम श्रद्धा कपूर ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस में अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना बना रही हैं, ड्रेस के साथ उन्होंने स्ट्रेट हेयर ग्लॉसी मेकअप टच दिया है

46857492019145155227112613943876650525278081n

एक्ट्रेस के इस लुक को आप भी अपनी दोस्त की बैचलर पार्टी में ट्राई कर सकती हैं, इस तरह की ड्रेस के साथ आप भी सिल्वर कलर के ट्रांसपेरेंट छोटे इयररिंग पेयर कर सकती हैं

46866196111036382613138092917921329335868927n

इस तरह आप अपना लुक कंप्लीट करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं

468891684184761759040103962100185642842798673n

यदि आप पार्टी में खुद को अट्रैक्टिव लुक देने का सोच रही हैं, तो सोनाक्षी की तरह बॉडीकॉन स्कर्ट विद लांग रैपराउंड टॉप को पेयर कर सकती हैं

468829597184761759430103965941526512966263541n

इस तरह की ड्रेस कैरी आप पार्टी में एकदम डिफरेंट नजर आएंगी, इसके साथ मिनिमल मेकअप और आंखों पर ब्रॉड काजल बेस्ट लुक देगा

468873422184761759310103968370791304914090226n

बात अगर बालों की हो तो आप इसके साथ हाफ कर्ल हेयर और स्लीक सा गोल्डन चोकर नेकपीस कैरी कर सकती हैं

46898568111236652061668036156026286325130545n

आप यदि बैचलर पार्टी में भाग्यश्री की तरह ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो उनके जैसा हाई स्लिट सिक्विन गाउन लुक कॉपी कर सकती हैं

468983397869507495389589421881154606088528n

इसके साथ बोल्ड मेकअप कर्ली हेयर से आप अपना लुक कंप्लीट करें, वहीं अगर लुक को और ज्यादा इन्हेंस करना है, तो उसके लिए आप नेक में स्लीक सा सिल्वर चोकर पहनें

4690185164968124800480916700300091925625437n

भूमि पेडनेकर का ब्लैक कट आउट गोल्डन वर्क बॉडीकॉन गाउन बेचलर पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है, इसमें आप भी डीवा की तरह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं

4691935401591152578161073396363147407787236n

साथ ही बालों को वन साइड वेवी लुक देकर खुद को एक्ट्रेस की तरह ब्यूटीफुल लुक दिया जा सकता है

468832734184716903940283532022006743395522390n

यदि आप पार्टी में खुद को यूनिक लुक देना चाहती हैं, तो नोरा के जैसा सिक्विन लेटेक्स कोर्सेट गाउन लुक क्रिएट कर सकती हैं

469103493184716904180283538412035634604274994n

इसके साथ हाई बन हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगा। वहीं ग्लॉसी मेकअप इसपर परफेक्ट लुक देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।