बॉलीवुड के वेटरन एक्टर कहे जाने वाले अनुपम खेर आज भी अपनी एक्टिंग और अपने डायलॉग डिलीवरी से सबके छक्के छुड़ा देते हैं। दरअसल अनुपम खेर अपने फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते है जहां वो अपने फैंस को अपने लाइफ से जुडी हर छोटी से छोटी अपडेट देते रहते हैं। ऐसे में अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक और बड़ा ऐलान कर दिया हैं। जिसकी चर्चाएं अब तरफ तेज हो गयी हैं।
दरअसल एक्टर ने हाल ही में अपनी अगली 539वीं फिल्म का एलान कर दिया है। अनुपम ने इस मूवी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, और अब पोस्टर जारी कर हर किसी को चौंका दिया है। अनुपम खेर ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘घोषणा: मेरी 539वीं फिल्म।
पौराणिक कथाओं या हमारे किसी भी महान महाकाव्य पर आधारित नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से भारत की सबसे बड़ी बहुभाषी फैंटेसी फिल्म है, और आप इस विषय को अच्छी तरह से जानते हैं। निर्माता डिटेल की घोषणा करेंगे। 24 अगस्त को। इस बीच आप अपने अनुमान मेरे साथ साझा कर सकते हैं। जय हो।’
बता दे की पोस्टर के फर्स्ट लुक में फर्स्ट लुक में अनुपम खेर बहुरंगी पोशाक पहने और सांप की मूर्तियों से बने भव्य सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं। गहनों से सजे हुए वह एक अनोखा हथियार पकड़े नजर आ रहे हैं। वही अब अनुपम खेर के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं।
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘आप हमेशा अपने फिल्मों की संख्या बताते रहते हैं.. क्या इसे हम आपका अहंकार समझे?’ तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- Naagin 7 सिर्फ कलर्स टीवी पर, वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया की- ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातार मजे लेते दिख रहे हैं।
इसी के साथ हाल ही में अनुपम खेर ने सशल मीडिया पर जानकारी दी थी की वह अपनी अगली फिल्म में महान कवि और फिलॉसफर रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाएंगे। अनुपम ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया। यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें अनुपम, रबिंद्रनाथ टैगोर के आउटफिट से मिलते जुलते आउटफिट पहने नजर आए।
लंबी दाढ़ी और सफेद बाल में अनुपम नजर आए। वह जमीन की ओर देख रहे हैं, और कुछ सोच रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! जल्द ही इस फ़िल्म की अधिक जानकारी आपके साथ संझा करूँगा!’