बॉलीवुड के इन टॉप चाइल्ड आर्टिस्ट को देख कर हैरान रह जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के इन टॉप चाइल्ड आर्टिस्ट को देख कर हैरान रह जायेंगे आप

NULL

बचपन बड़ा ही सुहाना होता है आपका भी जरूर रहा होगा। आप और हम सभी ने अपने बचपन में कुछ ना कुछ ऐसी बातें या काम किए होते हैं जो बड़े होने पर भी हमें याद रहती हैं। बचपन एक सुनहरे याद का एक पिटारा है जिसे जब खोल दो तो तब ही यादे सुनहरी की जा सकती है और तभी हमारे चेहरे पर एक खुशी आ जाती है।

bollywoood

पूरे दिन भर सिर्फ खेलते रहना पढ़ाई के नाम पर रो जाना दोस्तों के साथ मस्ती करते रहना समय कब निकल जाता था कुछ पता ही नहीं चलता था। ऐसा ही बचपन हमारे बॉलीवुड की सितारों का भी था जिन्होंने अपने बचपन के समय से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

bollywood

संजय दत्त से लेकर्र,ऋतिक रोशन और सलमान खान इन सभी ने अपने बचपन को बहुत मस्ती भरा बिताया था। फिल्मी सितारे तो तब भी क्यूट लगते हैं और आज भी लगते हैं क्योंकि उनके चेहरे से ज्यादा हम सभी को उनकी एक्टिंग ज्यादा पसंद आती है। जो हमें हंसाती है और साथ ही हमारा मन बहलाती है।

bollywood

लेकिन इन्होंने अपना बचपन शूटिंग में ज्यादा वक्त बिताया होता है। वहीं समय के साथ सिर्फ और सिर्फ यादें ही रह जाती हैं और जैसे ही बड़े होते हैं चेहरे पर समय की मार साफ दिखाई देने लगती है। चम चमती त्वचा पर झुर्रियों में बदल जाती हैं और तब कोई चीज काम नहीं करती है। बड़े होने का एहसास हमें तब तक नहीं पता चलता है जब तक हमारे ऊपर कोर्ई भी जिम्मेदारियां का बोझ नहीं पड़ता।

Parzaan Dasturपरजान दस्तूर:शाहरुख खान स्टारर फिल्म कु छ कुछ होता है में सरदार बच्चे का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम था परजान दस्तूर परजान अब हो गए है काफी बड़े और इतने हैंडसम की पहचान नहीं पाएंगे आप।Parzaan Dastur

आदित्य नारायण:उदित नारायण के बेटे एक्टर औै सिंगर आदित्य नारायण आज बहुत बड़े हो चुके हैं औैर काफी हेंडसम भी दिखने लगे हैं। आदित्य ने परदेस और जनम समझा करो जैसी कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस का किरदार निभाया है । Aditya Narayan

अहसास चन्ना:शाहरुख खान स्टारर फिल्म कभी अलविदा न कहना में चाइल्ड एक्ट्रेस रह चुकी अहसास चन्ना की क्यूटनेस तो आप सभी ने देखी होगी और अब यह कुछ ऐसी दिखने लगी है।

Ahasas channa

हंसिका मोटवानी:ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में ऋतिक की दोस्त का किरदार आदा कर रही हंसिका मोटवानी हो गई है अब कुछ ऐसी जोकि इस वक्त साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में टॉप की अभिनेत्री है।Hansika Motwani

फातिमा सना सेख:कमल हसन की हिट फिल्म चची 420 में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली लड़की का नाम फातिमा अब हो गई है काफी बड़ी और दिखने लगी है कुछ ऐसी।Fatima Sana Sekh

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।