Bollywood के इन सबसे महंगे तलाक के बारे में जानकर चौंक जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood के इन सबसे महंगे तलाक के बारे में जानकर चौंक जायेंगे आप

Bollywood में बहुत से ऐसे सितारे,डायरेक्टर और एक्टे्रसेस हैं जो तलाकशुदा हैं। इनके बीच घरेलू अनबन और और

Bollywood में बहुत से ऐसे सितारे,डायरेक्टर और एक्टे्रसेस हैं जो तलाकशुदा हैं। इनके बीच घरेलू अनबन और और एक-दूसरे के साथ चीटिंग करने के चलते नौबत तलाक तक आ पहुंची है। ऐसे में इनके पास भी इसके अलावा कोई और दूसरा रस्ता नहीं था। और आखिकार वह अलग हो गए। तो आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाको के बारे में।

1.प्रभु देवा और रामलता

प्रभु देवा और रामलता की शादी साल 1995 में हुई थी। और इन दोनों का तलाक साल 2011 में हुआ था। इसमे प्रभु देवा को जुर्माने के तौर पर रामलता को 20 से 25 करोड़ देना पड़ा था।

Screenshot 3 2

2.संजय दत्त और रिया पिल्लै

Bollywood स्टार संजय दत्त के अफेयर तो कई सारी अभिनेत्रियों के साथ रहे हैं। और ऐसा बताया जाता है कि संजय दत्त का शादी के बाद भी अफेयर मान्यता के साथ चल रहा था। बता दें कि रिया पिल्लई संजय दत्त की दूसरी पत्नी थी और वह उनसे बहुत प्यार करते थे।

Screenshot 2 4

लेकिन शादीशुदा होते हुए भी रिया को टेनिस स्टार लिएंडर पेस से प्यार हो गया और रिया ने संजय से तलाक लेेने का फैसला ले लिया था। संजय दत्त कोई गलती न होते हुए भी उन्हें तलाक के बाद एलिमनी के तौर पर रिया को 7करोड़ का हर्जाना और एक लग्जरी अपार्टमेंट के साथ महंगी कार देनी पड़ी थी।

Screenshot 1 6

3.सैफ अली खान और अमृता सिंह

Bollywood एक्टर  सैफ अली खान ने अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी। दोनों की उम्र में लगभग 13 साल का अंतर था। दोनों की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी। शादी के लगभग 13 साल बाद दोनों अलग हो गए।

Screenshot 3 3

हालांकि सैफ ने एलिमनी के रूप में अमृता को कितनी राशि दी इसकी जानकारी कभी नहीं दी गई, लेकिन खबरों की मानें तो सैफ ने अमृता को अपनी आधी जायदाद और 5 करोड़ रुपये एलीमनी के तौर पर दिया था। सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक है।

Screenshot 4 2

4.ऋतिक रोशन और सुजैन

Bollywood के हैंडसम एक्टर ऋतिक रौशन और उनकी पत्नी सुजैन की तलाक की खबरे काफी दिनों से सुनने को मिल रही थी। लेकिन जब इनका तलाक हुआ तो पूरी इंडस्ट्री हैरान रह गई। अपने तलाक होने की खबर खुद ऋतिक ने दी थी। खबरों के मुताबिक, दोनों के बीच दूरियां फिल्म ‘काइट्स’ की रिलीज के बाद से ही शुरू हो गई थी। दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी।

hrithik roshan suzanne khan

ऋतिक रोशन और सुजैन दोनों के ही अफेयर की खबरें आईं लेकिन अंत तक कुछ साफ नहीं हो पाया कि दोनों ने तलाक क्यों लिया। वही, रोशन और सुजैन साल 2014 में अलग हो गए थे और सुजैन ने अलग होने के लिए एलीमनी के तौर पर 400 करोड़ रुपए की मांग की थी। हालांकि बाद में इस बात का खंडन कर दिया गया। मगर हां, ऋतिक रोशन को तलाक के बाद एक मोटी रकम तो चुकाना ही पड़ी थी।

hrithik roshan 1532525623

5.अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा

हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का तलाक हुआ है। इनकी शादी 12 दिसंबर 1988 में हुई थी। मलाइका और अरबाज ने 18 साल की शादी के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया।

malaika arbaaz 01 1480571391

11 मई 2017 को इन दोनों के तलाक पर कानूनी मुहर लग चुकी है। बताया जा रहा है कि एलीमनी के रूप में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज से 15 करोड़ रुपये और एक फ्लैट की मांग की, जिसे देने के लिए अरबाज ने हां कर दी।

688996 565702 arbaaz khan malaika arora split controversies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।