Salman Khan की ऑनस्क्रीन बेटी का ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan की ऑनस्क्रीन बेटी का ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे

सलमान की ऑनस्क्रीन बेटी के बदले रूप की तस्वीरें वायरल

‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी दंग रह जाएंगे। इस फिल्म ने 2015 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और सलमान खान की भूमिका ने दर्शकों को भावुक कर दिया था।

साल 2015 में आई सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी। इस फिल्म में सलमान खान ने एक ऐसी भूमिका निभाई थी जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। लेकिन फिल्म की असली जान थी मुन्नी – यानी शाहिदा का किरदार निभाने वाली नन्हीं बच्ची हर्षाली मल्होत्रा।

हर्षाली ने बिना बोले अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनकी मासूमियत, प्यारी मुस्कान और दिल छू लेने वाला अभिनय आज भी लोगों को याद है। लेकिन अब वही मुन्नी बड़ी हो चुकी हैं और उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है।

2

लेटेस्ट लुक में पहचानना हुआ मुश्किल

हर्षाली मल्होत्रा अब 16 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह एक यंग और स्टाइलिश अवतार में नजर आती हैं। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि ये वही छोटी सी मुन्नी है जो कभी बिना बोले सबका दिल जीत लेती थी।

फैंस कर रहे हैं बॉलीवुड में वापसी की मांग

हर्षाली की इन नई तस्वीरों को देखकर उनके फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा जता रहे हैं। बजरंगी भाईजान के बाद हर्षाली कुछ टीवी शोज़ और विज्ञापनों में नजर आई थीं, लेकिन कोई बड़ा फिल्म प्रोजेक्ट नहीं किया। हालांकि, खबरों की मानें तो हर्षाली अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं और सही समय का इंतजार कर रही हैं।

Kangna Sharma : बॉलीवुड की बोल्ड और फैशनेबल एक्ट्रेसdownload

सलमान खान के साथ खास बॉन्डिंग

हर्षाली आज भी सलमान खान को अपना फेवरेट बताते हुए कई बार उनके साथ की यादें शेयर करती हैं। सलमान ने भी उन्हें फिल्म की सफलता का बड़ा कारण बताया था। अब देखना ये होगा कि ‘मुन्नी’ एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करती हैं या नहीं। फिलहाल तो उनका बदला हुआ लुक इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।