लोहड़ी सेलिब्रेशन में फटाफट हो जाएंगी रेडी, पहन लें ये पंजाबी सूट, लुक भी दिखेगा स्टाइलिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोहड़ी सेलिब्रेशन में फटाफट हो जाएंगी रेडी, पहन लें ये पंजाबी सूट, लुक भी दिखेगा स्टाइलिश

2471829506251207384853907108296472194981142n

अगर आप लोहड़ पर थोड़ा एलिगेंट लुक रखना चाहती हैं तो सोनम बाजवा का स्काई ब्लू लुक परफेक्ट ऑप्शन है

24750077110124873692974647439128981809855644n

इस सूट में आपका सादगी भरा अंदाज सभी लोगों को पसंद आएगा

2444445461159353541995493830203498115567647n

थोड़ा ट्रेडिशनवल टच देना चाहती हैं तो आप छोटी सी बिंदी लगा सकती हैं, आप इस सूट में काफी कंफर्टेबल भी फील करेंगी

469294464184855165210561211977865624582804787n

आप एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के इस शॉर्ट अनारकली कुर्ते और चूड़ीदार पायजामी लुक से भी इंस्पायर हो सकती हैं

469197514184855159900561217000253028890655587n

यह ट्रेडिशनल लुक आपके स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ाएगा, आप स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, यह कॉम्बिनेशन से आप काफी खूबसूरत लगेंगी

2464937364123416036131431993678992839275525n

सरगुन मेहत की तरह आप भी रेड एंब्रायडरी वाला शरारा सूट पहन सकती हैं. इससे लुक और ज्यादा अट्रैक्टिव बनेगा, हालांकि, अगर आपको रेड कलर नहीं पसंद तो इसमें पेस्टल शेड चुन सकती हैं

2726092146218049790899847580098706502658728n

पटियाला सूट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं, लोहड़ी पर आप भी श्रद्धा आर्या का पटियाला सूट कैरी कर सकती हैं

2726166416782812668759746793760625891551308n

एक्ट्रेस के व्हाइट सूट में गोल्डन प्रिंट वर्क किया गया है, इसके साथ बालों में परांदा लगाना आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएगा

45267114811669906745366573369304854529916306nYuzvendra Chahal-Dhanashree: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल संग तस्वीरों से भरा है धनश्री का इंस्टाग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।