अगर आप लोहड़ पर थोड़ा एलिगेंट लुक रखना चाहती हैं तो सोनम बाजवा का स्काई ब्लू लुक परफेक्ट ऑप्शन है
इस सूट में आपका सादगी भरा अंदाज सभी लोगों को पसंद आएगा
थोड़ा ट्रेडिशनवल टच देना चाहती हैं तो आप छोटी सी बिंदी लगा सकती हैं, आप इस सूट में काफी कंफर्टेबल भी फील करेंगी
आप एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के इस शॉर्ट अनारकली कुर्ते और चूड़ीदार पायजामी लुक से भी इंस्पायर हो सकती हैं
यह ट्रेडिशनल लुक आपके स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ाएगा, आप स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, यह कॉम्बिनेशन से आप काफी खूबसूरत लगेंगी
सरगुन मेहत की तरह आप भी रेड एंब्रायडरी वाला शरारा सूट पहन सकती हैं. इससे लुक और ज्यादा अट्रैक्टिव बनेगा, हालांकि, अगर आपको रेड कलर नहीं पसंद तो इसमें पेस्टल शेड चुन सकती हैं
पटियाला सूट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं, लोहड़ी पर आप भी श्रद्धा आर्या का पटियाला सूट कैरी कर सकती हैं
एक्ट्रेस के व्हाइट सूट में गोल्डन प्रिंट वर्क किया गया है, इसके साथ बालों में परांदा लगाना आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएगा