हाल में शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट कलर की नेट फैब्रिक साड़ी में अपने ग्लैमरस लुक से इंटरनेट पर आग ला दी है
नेट साड़ी के संग पर्ल वर्क वाला हाल्टर नेक ब्लाउज बेहद शानदार मैच लग रहा है
उनकी इस साड़ी को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है
व्हाइट साड़ी के संग उन्होंने ओपन हेयर स्टाइल स्मॉल इयररिंग्स कैरी किए हैं
ऐसे में अभिनेत्री अपने ओवरऑल लुक से परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट देती नजर आ रही हैं
आप भी किसी फंक्शन में या होली के मौके पर शिल्पा के सी लेटेस्ट साड़ी लुक को क्रिएट कर सकती हैं
अगर आप शाही और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की व्हाइट ट्रांसपेरेंट पर्ल वर्क साड़ी आपके लुक में चार-चांद लगा देगी
ऐसी साड़ी नाइट फंक्शन के लिए परफेक्ट रहती हैं
इसके संग एक्ट्रेस ने डीप नेक वाला कोल्ड शोल्डर पर्ल वर्क ब्लाउज पहना है
ऐसे में उनका लुक और भी ज्यादा इन्हेंस हो रहा है, इस साड़ी के संग बोल्ड मेकअप रेड लिपस्टिक शेड जंच रहा है
व्हाइट साड़ी के संग आप भी सिल्वर नग वाली ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं
अगर आप सिंपल और अट्रैक्टिव व्हाइट साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की ऑफ व्हाइट जॉर्जेट एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
ऐसी साड़ी पहनने के बाद काफी फैशनेबल लुक देती हैं, प्लेन साड़ी के संग हेवी वर्क ब्लाउज का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लगता है
साथ में आप कोई भी पर्ल या सिल्वर कलर का चोकर और स्टड इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं
एथेनिक लुक्स के साथ करें Shraddha Kapoor के Trendy और Super Easy हेयर स्टाइल ट्राई