Rupali Ganguly का ये बदला रूप देख आप भी हो जाएंगे हैरान, वेकेशन पर एक्ट्रेस ने मचाया जमकर बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rupali Ganguly का ये बदला रूप देख आप भी हो जाएंगे हैरान, वेकेशन पर एक्ट्रेस ने मचाया जमकर बवाल

स्टार प्लस का फेमस सीरियल अनुपमा आज घर-घर में अपना पहचान बना चूका हैं। दरअसल अनुपमा की लीड

स्टार प्लस का फेमस सीरियल अनुपमा आज घर-घर में अपना पहचान बना चूका हैं। दरअसल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस सीरियल में शानदार एक्टिंग और किरदार से लोगों को दीवाना बना दिया हैं। लेकिन अब वही अनुपमा के बिलकुल बदला  हुए रूप देखने को मिल रहा हैं। जहां वेकेशन पर गयी अनुपमा खूब मौज-मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। 
1680768392 333089379 216723927545020 3722808492903725147 n
बता दे की अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने अपने फैमिली ट्रिप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रुपाली के साथ वीडियो में उनके पति अश्विन और बेटे भी नजर आ रहे हैं। ट्रिप के दौरान तीनों ने जमकर मस्ती की। वीडियो में रुपाली पूल में बेटे के साथ मस्ती करती दिखाई दीं। उन्होंने पति के साथ रोमांटिक डांस भी किया।
1680768555 331075376 160517796769509 7796450753382104143 n
वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘6 फरवरी का दिन था। और अब मैं अपने परिवार के साथ यहां वापस आ गयी हूं, मेरी मस्ती की एक झलक है। अश्विन, रुद्रांश और मैंने यहां धमाल मचा दिया, कमाल का अनुभव रहा’। वही अब अनुपमा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। 

जहां एक यूजर ने कमेंट आकर लिखा है की- ‘आखिरकार आपने एक ब्रेक लिया मैम’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘अनुपमा में भी रोना बंद कर दो मैम’ वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर फैंस लगातर एक्ट्रेस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। 
1680768510 325436885 893767124971158 723067347380190032 n
1680768517 1
1680768521 2
रुपाली गांगुली ने हाल ही में बताया कि बेटे को जन्म देने के बाद उनका वजन तेजी से बढ़ा था। वह न केवल बॉडी इमेज के मुद्दों से जूझ रही थी, बल्कि उन्हें बहुत आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपाली गांगुली ‘अनुपमा’ के लिए पहली पसंद नहीं थीं। 
1680768544 336571038 733090831688645 1719589468951265814 n
रुपाली को ‘अनुपमा’ ऑफर करने से पहले शो के मेकर्स ने कई और एक्ट्रेसेस को ऑफर किया था। इन नामों में साक्षी तंवर, जूही परमार, गौरी प्रधान और यहां तक कि मोना सिंह भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।