Shalin Bhanot की मैरिड लाइफ की कहानी सुन आपके भी उड़ जाएंगे होश, पत्नी ने लगाए थे मारपीट के आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shalin Bhanot की मैरिड लाइफ की कहानी सुन आपके भी उड़ जाएंगे होश, पत्नी ने लगाए थे मारपीट के आरोप

बिग बॉस 16 के स्ट्रांग कंटेस्टेंट कहे जाने वाले शालीन भनोट इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

बिग बॉस 16 के स्ट्रांग कंटेस्टेंट कहे जाने वाले शालीन भनोट इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल शालीन भनोट इन दिनों बिग बॉस के घर में काफी स्ट्रांग गेम खेलते हुए देखे जा रहे हैं। जहां शालीन का गेम देख कुछ लोग तो उन्हें फाइनलिस्ट बनने तक की बात कहते हुए दिख रहे हैं। वही शालीन घर में बिग बॉस के गेम के साथ-साथ लव एंगल भी खलेते हुए दिख रहे हैं। 
1674384952 310561669 789341275658130 3830329404022844552 n
दरअसल शालीन भनोट की घर की कंटेस्टेंट और कलर्स की जानी-मानी फेस टीना दत्ता के साथ लव एंगल भी खूब देखने को मिला था। वही बिग बॉस के घर में शालीन की पर्सनल लाइफ से सम्बंधित भी कई बातें सामने आई हैं। लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा जिसके बारे में बातें हुई है वो है शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर। दरअसल शालीन भनोट की मैरिड लाइफ काफी ज्यादा विवादों से भरी हुई थी। 
1674384969 324073737 722261569248165 6104517844882562716 n
बता दे की विवाद इस कदर बढ़ गया था की एक जमाने में एक्टर की पत्नी ने उन पर मारपीट के आरोप लगाए थे। शालीन और दलजीत टीवी सेट पर मिले थे और दोस्ती दोनों की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रही थी। कपल का रोमांस परवान चढ़ा तो दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली थी, कपल का एक बेटा भी है लेकिन ये रिश्ता खास नहीं चल सका। 
1674384476 television actress daljeet kaur marriage with shaleen bhanot 2
शादी के बाद 5 साल बाद 2014 में शालीन और दलजीत के बीच झगड़े बढ़ गए और दोनों का एक छत के नीचे रहना मुश्किल हो गया। दोनों ने अपने रिश्ते को काफी ज्यादा सँभालने की कोशिश की थी। लेकिन अंत में शालीन भनोट का गुस्से वाला रवैया आख़िरत उनकी पत्नी से बर्दास्त नहीं हो पाई। और फिर दलजीत ने सबके सामने शालीन की पोल खोल कर रख दी थी। 
1674384818 untitled(6)
दलजीत ने शालीन पर मारपीट के आरोप भी लगाए थे, अपनी शिकायत में दलजीत ने शालीन को एग्रेसिव नेचर वाला इंसान बताया था। FIR में दलजीत ने बताया था कि, एक बार शालीन ने उनका गला पकड़ा और दीवार में दे मारा था. एक्ट्रेस ने कहा कि शालीन ने एक बार दलजीत को फर्नीचर पर फेंक दिया था और 40 मिनट तक उनको कमरे में बंद कर दिया था। 
1674384829 302005135 618186536362126 5706575470796673836 n
वही इतने सारे झगडे होने की वजह इस शालीन और दलजीत हमेशा के अलग हो गए हैं। वही दोनों का बेटा अभी दलजीत के पास ही है लेकिन शालीन का जब भी मन करता है वो अपने बेटे से मिलने के लिए चले जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।