मौनी रॉय की इन हॉट तस्वीरों को देख आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौनी रॉय की इन हॉट तस्वीरों को देख आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

NULL

सीरियल देवो के देव महादेव से सती बनी मौनी रॉय काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। उससे ज्यादा फेमस मौनी रॉय नागिन में शिवन्या के रूप हर घर में पसंद की गई। टीवी सीरियल नागिन से फेमस हुई एक्ट्रेस मौनी रॉय की फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है।

mouni roy

अपनी अदाओं की वजह से मौनी हमेशा ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं।  मौनी की एक्टिंग को तो लोग पसंद करते ही हैं लेकिन उनका फैशन सैन्स भी लोग फॉलो करते हैं।  इसी वजह से कई लड़कियां मौनी को फॉलो करती हैं।

mouni roy

टीवी की दुनिया में तो मौनी ने अपनी पहचान बनाई ही है  इनकी कुछ तस्वीरे देख आप खुद ही यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके इंस्टाग्राम पर जो अपनी तस्वीरें ही फिअंस के लिए पोस्ट करती हैं।

mouni roy

बता दें कि मौनी रॉय अपकी टीवी की पंसदीदा स्टार में से एक होंगी। यह कितनी खूबसूरत है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। हमें।mouni roy

इनका इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है, नहीं देखे तो हम दिखा देते हैं इनकी कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं। अपनी अच्छी एक्टिंग व हॉटनेस के कारण बहुत ज्यादा जानी जाती हैं व यही वजह है कि मौनी अब बॉलीवुड में भी नज़र आने वाली हैं।mouni roy जी हाँ, जानते ही हैं आप तो कि ये अक्षय कुमार के साथ Gold फिल्म में आने वाली हैं जिसका इन्हे बेसब्री से इंतज़ार है। हर फोटो में ये अपनी हॉट व कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती हैं जिसके लिए हर कोई इनका फैन है।

“ Yellow “ by my @anishavarma as she called this ! ???

A post shared by mon (@imouniroy) on

बता दें कि मौनी रॉय के इंस्टाग्राम पर 4मीलियन फॉलोवर्स हैं जो इनकी तस्वीरों के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते हैं। आप देख सकते हैं इन फोटोज में ये येलो कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं जो बेहद हॉट लग रही हैं। mouni roy

इस फोटो के साथ वो लिखती हैं, “ Yellow “ by my @anishavarma as she called this। आइये आपको दिखा दे ये फोटोज।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।