हर फंक्शन में चाहिए रॉयल लुक, वार्डरोब में आज ही शामिल करें कंगना रनौत जैसी साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हर फंक्शन में चाहिए रॉयल लुक, वार्डरोब में आज ही शामिल करें कंगना रनौत जैसी साड़ियां

2413141816325460147999258341384597029235872n

यदि आपको फंक्शन में डिफरेंट और रॉयल टच देना है, तो कंगना के जैसी कांचीपुरम सिल्क साड़ी को कॉपी कर सकती हैं

24110959719981766903589954089759694049134486n

क्रीम कलर की साड़ी पर गोल्डन कलर का जरी बॉर्डर शानदार लुक दे रहा है, साड़ी के साथ डीवा ने मैचिंग क्रीम कलर का ब्लाउज पेयर किया हुआ है

2412463575778844299155374494604482181110436n

ब्लाउज की स्लीव्स वन फोर्थ रखी गई है, इसके साथ उन्होंने पोल्का और पर्ल बीड्स वाला नेकलेस पहना है। साथ में, हाफ कर्ल ओपन हेयर रखे हैं

473429066183912859090980475963013699299025088n

इस तरह की पटोला सिल्क साड़ी हर फंक्शन में रॉयल लुक देती हैं, अभिनेत्री ब्लू कलर की पटोला सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, साथ में उन्होंने हाफ स्लीव्स वाला मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है

473546804183912859180980474082849738398080848n

ऐसी साड़ियों का लुक हैवी होने की वजह से उनके साथ केवल इयररिंग्स पहनकर आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने भी मल्टी लेयर झुमकी पहनी हुई है

473071309183912859300980474245971928000153168n

इसके साथ उन्होंने पिंक कलर का कंट्रास्ट पोटली बैग पहना है, ऐसी साड़ी के साथ बन हेयर स्टाइल प्रिटी लुक देती है

474039242183919998550980476594507195536217861n

आजकल ऑर्गेंजा साड़ी काफी फैशन में चल रही हैं, आप कंगना रनौत की बेज कलर ऑर्गेंजा साड़ी से आइडिया ले सकती हैं

473638467183919998460980474587338682005457740n

इस साड़ी के साथ उन्होंने कंट्रास्ट कलर का वेलवेट ब्लाउज पहना है, ब्लाउज की नेकलाइन को वी शेप में रखा गया है

473832600183919998130980476109881677685066566n

साड़ी के बॉर्डर पर पिंक कलर के छोटे छोटे थ्रेड वर्क से फ्लावर बने हुए हैं, अभिनेत्री ने साड़ी के साथ ब्लाउज के मैचिंग कलर का चोकर नेकपीस और स्टड इयररिंग्स कैरी किए हैं

474787391185040699820414834757196069132951116nPriyanka Chopra Photos: चिलकुर बालाजी मंदिर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, माथे पर तिलक लगाकर लिया आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।