यू-ट्यूबर प्राजक्ता कोली का जल्द होगा बॉलीवुड डेब्यू, ये है फ्यूचर प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यू-ट्यूबर प्राजक्ता कोली का जल्द होगा बॉलीवुड डेब्यू, ये है फ्यूचर प्लान

प्राजक्ता ने एक शॉर्ट फ़िल्म ख्याली पुलाव के साथ अपना डेब्यू किया और साल 2021 में वो नज़र

फेमस यू-ट्यूबर प्राजक्ता कोली अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। अब तो वो एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस भी बन गई है। प्राजक्ता ने वेब सीरीज “Mismatched” में डिंपल के किरदार से अलग ही कामयाबी हासिल कर ली है। 
1608893623 132333562 969623343567798 3943256286833175809 n
अब प्राजक्ता ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी वेब सीरीज, आने वाली फ़िल्में और डिजिटल से बड़े पर्दे की ओर रुख पर बाते की। 
1608893648 131912985 1721628701328168 269569078938270974 n
प्राजक्ता ने वेब सीरीज ”Mismatched” में अपने किरदार डिंपल के बारे में बताते हुए कहा, “ डिंपल 17 साल की है और जब मैंने शूट किया था डिंपल कैरेक्टर के लिए तब मैं 26 की थी, डिंपल का कैरेक्टर मुझसे बहुत ही अलग है। मेरी “Mismatched” की टीम ने बहुत मेहनत की डिंपल के कैरेक्टर के लिए। मुझे तो बस सेट पर जाकर कैमरे के सामने अपना 100% देना था और डिंपल का कैरेक्टर बहुत ही फोकस्ड है क्योंकि डिंपल का कैरेक्टर ऐसा है कि वो 17 साल की होने बाद भी वो फोकस्ड है। उसको पता है उसे लाइफ में क्या चाहिए और रियल लाइफ में आजकल की यंग जनरेशन बहुत ही फोकस्ड है। वो ज़माना गया जब लड़कियां इस ऐज में प्यार और रोमांस के बारे में ही सोचती थी अब उन्हें गोल अचीव करना है।”
1608893668 129728357 386102862715195 3086027513277540248 n
आपको बता दे, डिजिटल से प्राजक्ता ने अब बड़े पर्दे की ओर रुख कर लिया है और प्राजक्ता ने बताया कि दोनों में फर्क है या नहीं। उन्होंने कहा- “फर्क तो बहुत ही है, एक शो जब हम करते हैं तो बहुत सारे लोग होते हैं कैमरे के सामने हमें सबके सामने परफॉर्म करना होता है लेकिन जब हम कैमरे के सामने जाते हो तो सब भूल जाते हैं और मैं जैसे मेरे विडियोज बनाते हुए एन्जॉय करती थी वैसा ही एन्जॉय किया।”  
1608893687 129641449 912757109262501 8092261143405825788 n
 
प्राजक्ता ने एक शॉर्ट फ़िल्म ख्याली पुलाव के साथ अपना डेब्यू किया और साल 2021 में वो नज़र आएंगी वरुण धवन के साथ फ़िल्म जुग जुग जियो में। इस फ़िल्म में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी हैं। 
1608893703 132377191 2459034381059270 8189108376365682648 n
इसके बारे में और 2020 साल के बारे में बताते हुए प्राजक्ता ने कहा, “2020 साल मेरे लिए शॉकिंग था क्योंकि जनवरी और फरवरी में प्रोजेक्ट्स आ रहे थे और फिर अचानक मार्च में सब बंद हो गया, लेकिन Mismatched रिलीज़ हुई और अब 2021 से बहुत उमीदें हैं, मैं फिल्म के लिए शूट कर रही हूं और इसके आलावा 2-3 प्रोजेक्ट्स और भी हैं। फ़िलहाल मैं चंडीगढ़ में शूट कर रही हूं और यहां ठंड में शूट करने का मज़ा अच्छा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।