आजकल हर लड़की को एथनिक लुक्स को लेकर कन्फ्यूजन रहती है कि उन वो एथनिक लगेगा या नहीं।
अगर आपको भी यही कन्फ्यूजन है तो आप नितांशी गोयल के इन लहंगों से इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
वेडिंग फंक्शन के लिए यंग गर्ल्स नितांशी गोयल का ये लहंगा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने इसमें मैरून कलर का लहंगा वियर किया है, जिसके साथ उन्होंने कोटी के डिजाइन वाला फुल स्लीव ब्लाउज वियर किया है।
नितांशी गोयल की तरह आप भी प्लेटेड फैब्रिक की गोल्डन साड़ी के साथ स्ट्रैपी कट स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।
साड़ी के किनारों को रफल फ्रिल से तैयार किया गया है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने हूप ईयररिंग पहने हैं।
अगर आप कुछ सिंपल ट्राई करना चाहते हैं तो नितांशी का सिंपल-सोबर फ्लॉलेस लुक रीक्रिएट कर सकते हैं।
इसमें एक्ट्रेस ने वाइट कलर की कॉटन चिकनकारी फ्रॉक कुर्ती को मैचिंग दुपट्टे के साथ क्रिएट किया है।
नितांशी के इस पिंक कलर के एम्बेलिश्ड लहंगा को पहनकर आप भी सिंड्रेला की तरह दिख सकते हैं।
एक्ट्रेस के इस लुक में दुपट्टे की बजाय उनके ब्लाउज के शोल्डर में ट्रेल अटैच्ड की गई है, जो कि उनके लुक को और खास बना रहा है।