बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे की यह कुछ अनसुनी बातें आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे की यह कुछ अनसुनी बातें आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी

NULL

टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 11 का फैसला आ गया है। बिग बॉस सीजन 11 की विनर का खिताब शिल्पा शिंदे ने अपने नाम कर लिया है। शिल्पा शिंदे शुरू से ही दर्शकों की पसंदीदा बन गई थीं। आज हम आपको शिल्पा शिंदे के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे उन्हें जुड़ी उनके परिवार के बारे में कुछ खास बातें आपको बताने जा रहे हैं।

shilpa shinde

शिल्पा शिंदे टीवी के फेमस शो भाभीजी घर पर हैं से काफी पॉपुलर हुईं हैं। बता दें कि शिल्पा पर्सनल लाइफ में एक फैमिली पर्सन हैं। आप सबकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शिंदे के पिता हाई कोर्ट के जज थे।

shilpa shinde father

 

शिल्पा के पिता का साल 2013 में निधन हो गया था। शिल्पा की मां गीता शिंदे एक हाउसवाइफ हैं। शिल्पा के एक छोटे भार्ई हैं आशुतोश शिंदे जो कि यस बैंक में सीनियर मैनेजर हैं।

shilpa shinde mother

उन्होंने आरए पोड्डïर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रैजुएशन किया हुआ है। शिल्पा ने साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन किया हुआ है। शिल्पा के भाई आशुतोष को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का भी शौक है।

shilpa shinde brother

शिल्पा के भाई ने हाल ही में अपनी फोटोज एनुअल डीसीपी एग्जीबीशन के लिए सिलेक्ट हो गईं हैं। यह स्पेशल एग्जीबीशन ठाणे कलाभवन में 12 से 14 फरवरी तक चलनीं है।

shilpa shinde brother

शिल्पा शिंदे के भाई की पत्नी तृप्ति पटेल शिंदे एक हाउस वाइफ हैं। शिल्पा की एक बहन भी हैं जिसका नाम अर्चना के सवानी है और वह मैरिड हैं। शिल्पा की बहन मुंबई में ही रहती हैं।

shipla shinde family

आशुतोष ने फेसबुका पर अपनी बहन शिल्पा शिंदे के लिए बिग बॉस का विनर बने के लिए लोगों से उनके लिए वोट करने की अपील की थी।

shilpa shinde family

आशुतोष शिल्पा से मिलने बिग बॉस के घर में भी गए थे। आशुतोष ने शिल्पा के टैटू के बारे में भी कई सारी बातें बतार्ई थीं। आशुतोष ने बताया था कि शिल्पा ने अपने पिता की याद में बनवाया हुआ है।

shilpa shinde brother

आशुतोष ने बताया कि जिस दिन शिल्पा ने अपने हाथ पर पापा के नाम का टैटू बनवाया था उसी दिन उनकी पत्नी तृप्ति ने भी अपने हाथ पर हसबैंड के नाम का टैटू बनवाया था।

shilpa shinde family

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।