अपनी दोस्त के मेहँदी फंक्शन में पहन सकते है ऐसे लेटेस्ट लहंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी दोस्त के मेहँदी फंक्शन में पहन सकते है ऐसे लेटेस्ट लहंगे

आज कल तो लोग प्री-वेडिंग तक में ड्रेस कोड रखते है , तो अपनी दोस्त के मेहँदी फंक्शन में ट्रेंडी दिखना तो बनता है।

nimrat khaira

आपकी दोस्त की शादी है तो उसकी मेहंदी के लिए आप ट्रेंडी लहंगे के डिज़ाइन देख सकते है।

images 78

सहेली की शादी है तो मेहंदी फंक्शन के लिए अनन्या पांडे की तरह फेरीटेल लुक के लिए ब्राइट लाइम ग्रीन कलर का पैटर्न नेट का लहंगा आप पहन सकते है।

ananya pandya in green lehenga

माधुरी दीक्षित के इस लहंगा लुक से भी मेहंदी फंक्शन के लिए आइडिया लिया जा सकता है। इसमें एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहना है, जिसमें कटदाना एंब्रॉयडरी है।

5

मेहंदी फंक्शन के लिए सयानी गुप्ता के लहंगा लुक से आइडिया लें, इसमें एक्ट्रेस ने मैचिंग कटदाना एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना है।

sayani gupta lehenga look

अनन्या पांडे के इस लुक से भी मेहंदी फंक्शन के लिए आइडिया लिया जा सकता है, एक्ट्रेस ने मेहंदी कलर का प्रिंटेड लहंगा कैरी किया है।

punjabkesariimportwp contentuploads202407Untitled Project 51

शनाया कपूर ने डार्क-लाइट ग्रीन के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना है, जिस पर गोल्डन एंब्रॉयडरी है। मेहंदी से संगीत और शादी के लिए भी इस तरह का लहंगा पहन सकते है।

shanaya kapoor beautiful look in lehenga

सिंपल सोबर लुक चाहिए तो पूजा हेगड़े से आइडिया ले सकते है। एक्ट्रेस की तरह आप प्लेन फैब्रिक का ग्रीन और पिंक कॉम्बिनेशन वाला लहंगा बनवा सकते है , जिससे आप लुक और निखार कर आएगा।

purple dress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।