सर्दियों में इन एक्ट्रेस की तरह पहन सकते है खूबसूरत वेलवेट सूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में इन एक्ट्रेस की तरह पहन सकते है खूबसूरत वेलवेट सूट

हिमांशी खुराना ने वेलवेट कपड़े में शरारा सूट पहना है, इस सूट पर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है। उन्होंने इसके साथ ही मिनिमल मेकअप कर के लुक को कंप्लीट किया है।

green velvet suit 1717503372

सोनम बाजवा ने वेलवेट में एंब्रॉयडरी वर्क प्लाजो सूट पहना है और इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और वेवी हेयर स्टाइल ले कर लुक को स्टाइलिश बनाया है।

sonam bajwa winter suit

शहनाज गिल ने ग्रीन कलर में हैवी वर्क वेलवेट प्लाजो सूट पहना है। इसके साथ ही कंट्रास्ट में डिज़ाइनर दुपट्टा कैरी किया है।

shehnaaz gill velvet suit 1731931629

सोनम बाजवा ने वेलवेट में प्लेन अनारकली सूट के साथ हैवी वर्क दुपट्टा कैरी किया है और अगर आप सर्दियों में पार्टी में जाना चाहते है तो ऐसा सूट ज़रूर कैर्री करें।

sonam bajwa simple suit look 1

रुबीना दिलैक ने हैवी वर्क वेलवेट सूट पहना है और इसके साथ उन्होंने सिंपल दुपट्टा कैरी किया है। ये लुक उन पर काफी स्टाइलिश लग रहा है।

1615136673770rubina dilaik 1

शहनाज गिल ने कंट्रास्ट में वेलवेट का नायरा कट सूट पहना है। शादी की पार्टी के लिए उनका ये वेलवेट सूट लुक एकदम परफेक्ट रहेगा।

112920468

हिमांशी खुराना ने वेलवेट में हैवी अनारकली सूट पहना है जिसे आप असानीस इ सर्दियों की शादियों में पहन सकते है। ऐसा लुक हर किसी पर बहुत खिलेगा।

himanshi khurana suit desings

आप सब इन सारे दिए गए ऑप्शन में से एक सूट चुन कर सर्दियों की पार्टियों में पहन सकते है।

images 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।