शादी से लेकर रिसेप्शन पार्टी में ट्राई कर सकती हैं सारा अली खान के ये सबस अलग लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी से लेकर रिसेप्शन पार्टी में ट्राई कर सकती हैं सारा अली खान के ये सबस अलग लुक

427578558361213360162996858346944250633015n

आप सारा अली खान के इस लुक को शादी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं, इसमें उन्होंने हैवी वर्क वाले लहंगे को वियर किया है

4275167142425730555889435091381777867018208n

इसमें मिरर वर्क से लेकर गोटा वर्क का काम किया गया है, इसके साथ चोकर सेट और मांग टीका भी पहना है

42741923715535389588278678246134250926491691n

हेयर स्टाइल में बन क्रिएट किया है, आप भी शादी में पहनने के लिए इस तरह के लहंगा लुक को ट्राई कर सकती हैं

4276124837476519469125988358721740391928976n

इस तरह के लहंगे में आपका लुक अच्छा नजर आएगा, साथ ही, आप लहंगे के वर्क के साथ कलर भी अलग-अलग ट्राई कर पाएंगी

4311989749328888484442818929189087049262862n

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए फेरे के टाइम पर इस तरह के चूड़ीदार सूट को वियर कर सकती हैं, इस तरह के सूट आपको ऑर्गेंजा फैब्रिक में ले सकती हैं

43122331811402569940047751630614936054412295n

इस तरह के सूट लुक के साथ ज्यादा हैवी मेकअप न करें, हेयर स्टाइल भी सिंपल क्रिएट करें

431085912211032279596827363431121239278544n

इससे आप भी सारा अली खान की तरह खूबसूरत नजर आएंगी, मार्केट में आपको इस तरह के सूट रेडीमेड वाले डिजाइन में मिल जाएंगे

4311728264225013669029047048157243477625248n

आप अगर रिसेप्शन के लिए लहंगा ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप फिश कट लहंगे को ट्राई कर सकती हैं

43128581213271396146440231823030396600967755n

इसमें उन्होंने पर्ल वर्क वाले लहंगे को वियर किया है, आप प्रिंटेड डिजाइन वाले लहंगे को लेकर अच्छी एक्सेसरीज के साथ वियर कर सकती हैं

43112454714884560383781711414820169890960622n

इससे आपका लुक अच्छा लगेगा, साथ ही, आपको लुक के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पडे़गी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।