Malaika Arora के आप भी ट्राई कर सकते हैं ये Stunning Saree Looks - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Malaika Arora के आप भी ट्राई कर सकते हैं ये Stunning Saree Looks

डार्क ग्रीन ब्लाउज़ और सीक्विन साड़ी में मलाइका का स्टाइलिश लुक

Filmfare on Twitter Fashion is supposed to be fun and MalaikaArora got the memo

मलाइका ने इसमें नियॉन रंग की प्लेन साड़ी पहनी है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने मल्टी-कलर्ड सीक्विन ब्लाउज़ के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Golden Girl bollyqueen bollywood bollywoodactress dishapatani bollywoodhot bollywoodfashi

अगर आप ग्रैंड अकेश़न के लिए कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस की ये पेस्टल कलर हैवी एम्बेलिश्ड साड़ी वियर कर सकती हैं।

malaika arora 1

एक्ट्रेस ने इसमें एम्बेलिश्ड साड़ी वियर की है, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज़ और चोकर के साथ पेयर किया है।

Malaika Arora dazzles like the diva she is in a sequin saree malaikaarora malaikaaroraofficial

डार्क ग्रीन कलर के इस ब्लाउज़ के साथ एक्ट्रेस ने सीक्विन साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने नेकपीस के साथ कंप्लीट किया है।

Malaika Arora s Dazzles In A Block Print Saree At The Dadasaheb Phalke International Film Festival A

बोहो प्रिंटेड साड़ी के साथ मलाइका ने इसमें काले रंग का ब्लाउज़ और ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस पहना है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

गोल्डन कलर की सीक्विन लेयर्ड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने इसमें प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ पहना है, जिसमें आप भी उनकी तरह हॉट लग सकती हैं।

Malaika Arora

अगर आप बंजारन लुक ट्राई करना चाहती हैं तो मिरर वर्क वाली जैकेट के साथ एक्ट्रेस की ये प्रिंटेड साड़ी आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकती है।

download 34

गोल्डन प्रिंट वाली इस लाल रंग की बनारसी साड़ी में मलाइका कहर ढा रही हैं,जिसे अपनाकर आप भी ग्लैमरस लग सकती हैं।

Snapsave app 67668049 1524224647714601 1761564674492465152 n

मलाइका ने इसमें पीले रंग की साड़ी पहनी है, जिस पर बूटी की गई है। आप एक्ट्रेस का ये लुक अपना सकती हैं।

malaikaaroraofficial in gauravguptaofficial goenkaindia Gaurav Gupta gauravguptaofficial goe

एक्ट्रेस इस सीक्विन गाउन में स्टाइल साड़ी में एक स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर रही हैं, जो कि आप भी काफी स्टनिंग लग सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।