Cocktail पार्टीज में आप भी Chitrangda Singh की ट्राई कर सकती हैं ये Bodycon Dresses - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cocktail पार्टीज में आप भी Chitrangda Singh की ट्राई कर सकती हैं ये Bodycon Dresses

चित्रांगदा सिंह की बॉडीकॉन ड्रेस से पाएं ग्लैमरस लुक

Chitrangada Singh

मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज हो गया है

Bollywood Craziest Photo Collection

लाल परी गाने में चित्रांगदा सिंह ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही है

Chitrangda Singh 7

अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह ग्लैमरस लगना चाहती है तो आप इन बॉडीकॉर्न ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

Chitrangda Singh 1

चित्रांगदा इस डीपनेक बॉडीकॉन शिमरी ड्रेस में काफी हसीन लग रही है.

Chitrangda Singh 2

एक्ट्रेस इस सिल्वर कलर की ऑफ शोल्डर हाई स्लिट ड्रेस में कहर ढा रही हैं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स पेयर किए हैं.

Chitrangda Singh 3

चित्रांगदा सिंह ने रेड कलर की ऑफ शोल्डर सेमी नेट ड्रेस को मल्टी लेयर नेकलेस के साथ कंप्लीट किया है.

Chitrangda Singh 4

पर्पल कलर के हाई स्लिट वन शोल्डर ड्रेस में भी एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही हैं.

Chitrangda Singh 5

चित्रांगदा सिंह ने इसमें डायमंड नेकलेस के साथ ब्लैक कलर डीपनेक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है.

Chitrangda Singh 6

गोल्डन कलर की इस डीपनेक ड्रेस में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रहीं है.

Chitrangda Singh 8

कलर के हाई स्लिट बॉडीकॉन में भी चित्रांगदा सिंह काफी स्टनिंग दिख रही हैं, जिसे उन्होंने स्मोकी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।